पंजाब का हर घर जल जीवन मिशन के अंतर्गत आया : 24 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी सेबाहर आये- शेखावत

by

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए

होशियारपुर   :  केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्तमान सरकार के पिछले दस वर्षों में देश में 24 करोड़ सेअधिक लोग गरीबी से बाहरआये हैं।  उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनोन्मुखी नीतियों के कारण संभव हुआ है, जो पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए हैं।  होशियारपुर में गांव चबेवाल सहित आज दो स्थानों पर विकसित भारत संकल्प। यात्रा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि हजारों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का मौके पर ही लाभ उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों तक पहुंचाना है, जो किसी न किसी कारण से अभी भी सरकारी योजनाओं से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक  देश भर में इस यात्रा के माध्यम से 80 प्रतिशत पंचायतें कवर हो चुकी हैं और 15 करोड़ से अधिक लोग केंद्र सरकार की इस पहल से जुड़ चुके हैं।उन्होंने कहा कि लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि ‘मोदी की गारंटी वाली यात्रा’ जरूरतमंदों को लाभ पहुंचा रही है।  दोनों आयोजन स्थलों पर केंद्रीय मंत्री द्वारा कुछ परिवारों को उज्ज्वल योजना के तहत्  गैस कनेक्शन दिये गये।  जल शक्ति मंत्री ने कहा कि केंद्र में वर्तमान सरकार के सत्ता में आने से पहले, देश की केवल 16 प्रतिशत आबादी को पीने के लिए  नल से जल मिलता था, लेकिन 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद, अब 14 करोड़ से अधिक घरों को नल से जल मिल रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब को इस मिशन के तहत कवर किया गया है और अब हर घर को नल से जल मिल रहा है।  उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।उन्होंने कहा कि देश की बड़े पैमाने पर प्रगति के कारण दुनिया भारत की ओर देख रही है, जो जल्द ही एक विकसित राष्ट्र बनने जा रहा है।  उन्होंने सभी से देश के विकास का हिस्सा बनने और राष्ट्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
जन औषधिकेंद्र, आयुष्मानकार्ड आदि सहित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए श्री शेखावत ने कहा कि सभी को मिलकर योजनाओं का लाभ लेकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

*दो लाख से बनेगा रामलीला मंच – दशहरा सत्य,धर्म और न्याय की विजय का शाश्वत प्रतीक : केवल सिंह पठानिया*

एएम नाथ। शाहपुर, 4अक्तूबर।  शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार देर सायं द्रमण में सत्यमेव युवक मंडल द्रमण तथा रामलीला एवं दशहरा कमेटी मंझग्रा द्वारा आयोजित भव्य दशहरा उत्सव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज द्रंग स्थित नारला में 24 मई को होगी दूसरी चुनावी रिहर्सल- एसडीएम सुरजीत सिंह

मंडी, 9 मई। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि 30- द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल 24 मई को सुबह 10:30 बजे से गवर्नमेंट डिग्री...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विश्व हिंदू परिषद नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या के मामले में दो खालिस्तानी गुर्गों के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को पंजाब में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या के मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो गुर्गों के खिलाफ आरोपपत्र...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मेरा पति जानवर : हैवानियत की शिकार सिपाही की पत्नी का दर्द, दिल दहला देने वाला मामला आया सामने

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुरादाबाद में एक सिपाही द्वारा अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की हदें पार की गईं। गंभीर हालत...
Translate »
error: Content is protected !!