पंजाब कैबिनेट बैठक के फैसले : एसएएस नगर में शामिल किए गए बनूड़ और होशियारपुर में पड़ते हरियाणा को भी तहसील का दर्जा

by

चंडीगढ़। पंजाब में मनरेगा में किए गए संशोधन के खिलाफ बुलाए गए विशेष सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई बैठक अब संपन्न हो गई है। इसमें महत्वपूर्ण जानकारियां सांझी की गई हैं।

बैठक में फैसला लिया गया है कि पटियाला से एसएएस नगर में शामिल किए गए बनूड़ और होशियारपुर में पड़ते हरियाणा को भी तहसील का दर्जा दिया गया है।

बनूड़ सब तहसील को अपग्रेड करके सब डिविजनल तहसील बनाया गया है। हरियाणा को सब तहसील बनाया है। बनूड़ अब डिविजनल तहसील में 2 कानूनगो 14 पटवार और 40 गांव को शामिल किया गया है। हरियाणा सब तहसील में 2 कानूनगो 12 पटवार और 50 गांव को शामिल किया गया है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं हैं। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि केंद्र सरकार के नए कानून ‘विकसित भारत जी-राम जी’ पर सत्र केंद्रित रहेगा। जिसका पंजाब सरकार खुलकर विरोध कर रही है।19 दिसंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया था।

उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने गरीबों की रोजी-रोटी का सहारा बनी मनरेगा योजना को बदलने का प्रयास किया है, जिससे गरीबों के घरों में चूल्हा ठंडा हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने पहले घोषणा की थी कि इस अन्याय के खिलाफ जनवरी के दूसरे सप्ताह में पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। लेकिन इसे बाद में 30 दिसंबर 2025 को बुलाने का निर्णय लिया। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये सत्र जनवरी में बुलाया जाता तो ऐसे में गवर्नर का भाषण करवाना जरूरी था। इसी से बचने के लिए पंजाब सरकार ने इसे 30 दिसंबर को बुलाने का फैसला किया है।

एसजीपीसी को दिया सीएम ने दिया जवाब :  कैबिनेट मिनिस्टर हरदीप सिंह मुंडियां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बनूड़ व हरियाणा को तहसील बनाने की जानकारी सांझा की है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मीडिया के सामने आए। लेकिन, उन्होंने बीते दिनों एसजीपीसी सदस्यों के खिलाफ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लापता स्वरूपों को लेकर अपना पक्ष रखा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार ने ‘बलाचौर-होशियारपुर-दसूहा’ सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा: DC आशिका जैन

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल व डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की ओर से किए गए हैं प्रयास होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी दी है कि होशियारपुर के सांसद डॉ....
article-image
पंजाब

जानबूझकर पंजाब में संवैधानिक संकट पैदा कर रहे : केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान को राज्य के राज्यपाल के साथ टकराववादी रवैया अपनाने का निर्देश : डाॅ. दलजीत सिंह चीमा

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान को राज्य के राज्यपाल के साथ टकराववादी रवैया अपनाने का निर्देश देकर जानबूझकर पंजाब में संवैधानिक संकट पैदा कर रहे हैं ताकि संसदीय...
article-image
पंजाब

माहिलपुर खालसा कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु “प्रतिभा खोज” प्रतियोगिता का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं ने लखीमपुर में किसानों की हत्यों के खिलाफ किया प्रर्दशन

गढ़शंकर: केंद्री लेखक सभा(सेखों) के आहावान पर लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडिय़ां चढ़ाकर किसानों की हत्या करने के खिलाफ दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं दुारा...
Translate »
error: Content is protected !!