पंजाब में आप की जीत से देश में बढ़ेगी ताकत : दो साल में इंडस्ट्री का पंजाब से बाहर जाना रुका ही नहीं, बल्कि पंजाब में आना शुरू हो गई : केजरीवाल केजरीवाल

by

फिरोजपुर : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के फिरोजपुर में टाउनहॉल में सभा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आढ़तियों और व्यापारियों को बिचौलिया मानते हैं। हम आढ़तियों और व्यापारियों को देश एवं पंजाब की अर्थव्यवस्था को रीढ़ मानते हैं। देश की अर्थव्यवस्था के लिए जितने जरूरी किसान और मजदूर हैं, उतने ही जरूरी व्यापारी और आढ़ती भी हैं। अगर आप नहीं रहें, तो देश की अर्थव्यवस्था दो मिनट भी आगे नहीं बढ़ पाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले इंडस्ट्री और व्यापार का बुरा हाल था। इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर आस-पास के राज्यों में जा रही थी, लेकिन दो साल में इंडस्ट्री का जाब से बाहर जाना रुका ही नहीं, बल्कि पंजाब में आना शुरू हो गया है। 50 हजार करोड़ का निवेश पंजाब आ चुका है।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि टाटा का दूसरा सबसे बड़ा स्टील का प्लांट पंजाब में लग रहा है।जर्मनी, नीदरलैंड जैसे देशों की कंपनी के प्लांट लगने शुरू हो चुके हैं। इन्होंने 75 साल से पंजाब का बुरा हाल करके रखा था, लेकिन दो साल में हमने पंजाब की स्थिति को संभाल लिया है और अब धीरे-धीरे सुधार शुरू होने लगी है।

पंजाब में 83 फीसदी लोगों को फ्री में बिजली

उन्होंने कहा कि अब पंजाब के व्यापारियों के लाइसेंस और एनओसी लेने का काम जल्दी होने लगा है।आपने जो ताकत हमें दी, हम उससे पंजाब में अच्छे काम कर रहे हैं।।आप लोगों ने विधानसभा चुनावों में 117 सीटों में से 92 सीट देकर हमारे हाथ मजबूत कि। जिससे हम तमाम काम कर पा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पंजाब के 83 फीसदी लोगों की बिजली फ्री कर दिए हैं। पूरे देश में केवल पंजाब और दिल्ली में मुफ्त बिजली मिलती है। हमने मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. यह सभी काम ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में उनके हाथ मजबूत करें। पंजाब की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं, तो दिल्ली में उनकी ताकत बढ़ेगी।

पंजाब की जीत से देश में बढ़ेगी ताकत:   उन्होंने कहा कि पंजाब के कई ऐसे मसले हैं, जिनके लिए हमें केंद्र सरकार से लड़ना पड़ेगा। आप हमारे हाथ मजबूत कीजिए. हम पंजाब के हक के लिए लड़ जाएंगे। बता दें कि सातवें चरण और अंतिम चरण में 1 जून को पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान है। इस चुनाव में आप आदमी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कंडी व बीत के जंगलों में तेदंूए पहुंचे, वन विभाग की टीम को मिला कंबाला के जंगल में

गढ़शंकर : गढ़शंकर के कंडी व बीत के जंगलों मेेंं तेदुओं के मिलने के कारण वन विभाग व बाईल्ड लाईफ विभाग ने सर्च अपरेशन किया और किसी भी तरह का जनता को खतरा नहीं...
article-image
पंजाब

20.23 लाख रुपए की लागत से गांव शेरपुर बातियां में रखा पार्क नींव पत्थर : गांवों की तरक्की को लेकर पंजाब सरकार उठा रही हर जरुरी कदम: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि गांवों की तरक्की को लेकर पंजाब सरकार हर जरुरी कदम उठा रही है और वहां बुनियादी से लेकर हर जरुरी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। वे...
article-image
पंजाब

बलजीत सिंह हुंदल बने डीएसपी, उच्च अधिकारियों ने स्टार लगाकर किया सम्मानित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बलजीत सिंह हुंदल को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर उन्हें पुलिस के उच्च अधिकारियों ने स्टार लगाकर सम्मानित किया। यह समारोह उत्साहवर्धक और...
article-image
पंजाब

म्युनिसिपल चुनावों के मद्देनजर 21 दिसंबर को सार्वजनिक छुट्टी घोषित

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि जिले में 21 दिसंबर 2024 को होने वाले उपचुनावों और आम चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार,...
Translate »
error: Content is protected !!