चंडीगढ़। कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विधानसभा सत्र के दौरान लाइव कवरेज में सिर्फ सरकार और उनके नेताओं को दिखाने और विपक्ष की अनदेखी का आरोप लगाया है।विपक्ष के नेताओं और मुद्दों की पूरी तरह से अनदेखी की जाती है। जिसपर हाईकोर्ट में कल बुधवार को सुनवाई होगी।