पत्नी ने सुपारी देकर रच डाली खौफनाक साजिश…..करीबियों की मदद से पति को बेरहमी से मौत के घाट उतरवा दिया

by
आदमपुर :  एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की साजिश रची। आदमपुर की रहने वाली सीमा ने अपने पति संदीप कुमार उर्फ हैप्पी की हत्या के लिए सुपारी दी और अपने ही करीबियों की मदद से उसे बेरहमी से मौत के घाट उतरवा दिया।
रैडीमेड कपड़े की दुकान में काम करता था हैप्पी हरविंदर सिंह विर्क वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर ग्रामीण द्वारा दिए दिशा-निर्देशों पर पर काम करते हुए परमिंदर सिंह हीर पुलिस अधीक्षक जांच और कुलवंत सिंह उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन आदमपुर की अगवाई में इंस्पैक्टर हरदेवप्रीत सिंह थाना प्रभारी आदमपुर की पुलिस पार्टी ने हत्याकांड को सुलझाने और हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन आदमपुर ने बताया कि सीमा पत्नी मृतक संदीप कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी बॉबी स्टूडियो नेहरू गेट बटाला जो 8-9 वर्ष पहले बटाला से अलावलपुर आकर रहने लगी थी। संदीप कुमार उर्फ हैप्पी फैशन प्वाइंट रैडीमेड कपड़े की दुकान आदमपुर में काम करता था और रोजाना सुबह आदमपुर आता था और शाम को अलावलपुर लौट जाता था। परिवार के साथ मिलकर बनाया Plan सीमा अपने पति को मारना चाहती थी क्योंकि उसका पति संदीप कुमार अपनी पत्नी सीमा के चरित्र पर शक करता था और उससे पैसे मांगता था, जो सीमा ने अपने ससुराल परिवार के खिलाफ मामले दर्ज करवा कर ले लिए थे, जिसके चलते सीमा ने अपनी मां मंजू और भाई नरेश कुमार के साथ मिलकर अपने पति संदीप कुमार उर्फ हैप्पी की हत्या करवाने की साजिश रची थी, जिसने अपने भानजे कृष्ण वर्मा उर्फ साबी के साथ जान से मारने की योजना बनाई और फिर गत 29 मई को जब मृतक संदीप कुमार उर्फ हैप्पी फैशन प्वाइंट आदमपुर से अलावलपुर के लिए निकल रहा था तो आरोपी कृष्ण वर्मा उर्फ साबी ने अपने साथियों नवदीप कुमार उर्फ साबी व प्रिंस बंगड़ के साथ मिलकर संदीप कुमार को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और नहर के पास ले जाकर गर्दन पर उस्तरे से वार करके और फिर सिर व माथे पर ईंट से वार करके उसकी हत्या कर दी, जिस पर आदमपुर पुलिस ने मुकदमा 30 मई को धारा 103 बी.एन.एस. अपराध में बढ़ौतरी करते हुए थाना आदमपुर में केस दर्ज कर मामले में आरोपी कृष्ण वर्मा उर्फ साबी पुत्र स्व. अशोक वर्मा निवासी मोहल्ला गांधी नगर आदमपुर, नवदीप उर्फ नवी पुत्र बलजीत कुमार निवासी गांव पंडोरी निझरा, प्रिंस बंगड़ पुत्र हरजीत सिंह निवासी नूरपुर थाना बुल्लोवाल, सीमा पुत्री बाल कृष्ण निवासी गीता भवन अलावलपुर थाना आदमपुर, बाल कृष्ण की मंजू पत्नी बाल किशन निवासी गीता भवन अलावलपुर तथा नरेश कुमार पुत्र बाल किशन निवासी गीता भवन अलावलपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उक्त लोगों से वारदात के दौरान इस्तेमाल सेव करने वाला उस्तरा, मोटरसाइकिल, मृतक संदीप कुमार का चांदी का कंगन तथा हत्या के लिए लिए 40 हजार में से 25 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपियों को 1 जून की रात को गिरफ्तार कर दिनांक 2 जून को अदालत में पेश किया गया। आरोपी प्रिंस बंगड़ नाबालिग होने के कारण लुधियाना की बाल सुधार जेल में भेज दिया। शेष आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार पर जोरदार बोला हमला : सुक्खू सरकार गैरकानूनी तरीके से भाजपा के 9 विधायकों की सदस्यता को लेकर षड्यंत्र रच रही

एएम नाथ । शिमला । हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने रविवार को सुक्खू सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिस तरह से...
article-image
पंजाब

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज : मारपीट के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर : 5 जून : गढ़शंकर पुलिस ने दुष्यंत वालिया पुत्र हरमेश लाल निवासी वार्ड नंबर 2 गढ़शंकर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए परलाद हुसैन पुत्र तेजदीन निवासी पडियाला कुराली, स्थाई पता परवाला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC मुकेश रेपसवाल ने दिव्यांगजनों को वितरित किए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

एएम नाथ। चंबा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने तहसील चंबा से संबंधित दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए आज कल्याण भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 52 दिव्यांगजनों को 75 प्रकार के नि:शुल्क कृत्रिम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना जिले में 30 मई से 1 जून तक प्रतिबंधित रहेगी शराब की बिक्री – विनोद डोगरा

ऊना, 30 मई। राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना द्वारा आदर्श आचार संहिता और ड्राई-डे को सख्ती से लागू करने के लिए आबकारी अधिनियम के तहत व्यापक चैकिंग की जा रही है। इस संबंध...
Translate »
error: Content is protected !!