गढ़शंकर। पीएचसी पोसी दुारा पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के सहयोग से विश्वकर्मा मंदिर अड्डा झूगियां और सीएचसी बीनेवाल में कोरोना वैकसीन का टीकाकरण का कैंप लगाया गया। जिसमें 718 लोगो के कोरोना वैकसीन के टीके लगाए गए। जिन्में पहली डोज विश्वकर्मा मंदिर अड्डा झूगियां में 518 लोगो के तो दूसरी डोज सीएचसी बीनेवाल में 200 लोगो के लगाई गई।
पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैकसीन के टीके सभी को लगवाने जरूरी है। आज बीत ईलाके के इतनी बड़ी संख्यां में लोगो ने वैकसीन लगाई। यह काबिलेतारीफ है कि महिलाए भी भारी संख्यां में वैकसीन लगवाने के लिए आई। उन्होंने कहा कि इस तरह के मैगा कैंप सैला खुर्द व माहिलपुर में भी लगवाए जाएगे। सेहत विभाग स्वास्थय की टीम डा. जंगजीत सिंह, हैल्थ इंस्पेकटर जसवीर सिंह, हैल्थ वर्कर परमजीत दियाल, दिनेश कुमार, फुमन सिंह, एएनएम नीनू शर्मा, रजनी देवी, भुपिंद्र कौर, मनीषा राणा, परमजीत कौर, राकेश कुमार, विनय कुमार ने लोगो के केरोना वैकसीन के टीके लगाए। इस समय आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया, डा. जसवीर राणा, राजन शर्मा लोचू, सरपंच यशपाल, सरपंच रौशन लाल नैनवां, सरपंच भवीशन, पूर्व सरपंच सर्वण किसाना, नंबरदार हुसन लाल बजाड़, आदि मौजूद थे।
पीएचसी पोसी दुारा पूर्व विधायक गोल्डी के सहयोग से लगाए कोरोना वैकसीन टीकाकरण कैंप में 718 लोगो ने लगवाए टीेके
Jul 13, 2021