पीएम सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के आंकड़ों में वृद्धि के लिए प्रयास करें अग्रणी बैंक: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

by

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजितउ

पायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा : आकांक्षी जिला चंबा में नीति आयोग एवं सीएसआर के तहत क्रियान्वयन की जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा के संबंध में उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की।
बैठक में उपायुक्त ने ज़िला में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत गत वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र, शिक्षा ,पोषण क्षेत्र , कृषि एवं जल संसाधन, बुनियादी ढांचा और नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास क्षेत्र के प्रमुख प्रदर्शन संकेतक पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के आंकड़ों में वृद्धि लाने के लिए अग्रणी बैंक, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मेडिकल कॉलेज, राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बीमा योजना के आंकडों में वृद्धि लाने में प्रयास करें ताकि कार्य को प्रभावी और उचित तौर पर किया जा सके। उन्होंने प्रबंधक अग्रणी बैंक को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रधानमंत्री बीमा योजना पर उचित कार्य करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के संदर्भ में रैंकिंग और उसके लिए प्राप्त होने वाले पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आकांक्षी जिला चंबा को वर्ष-2024 में ओवरऑल प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार के तौर पर नीति आयोग की ओर से 5 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसका श्रेय उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को दिया और सबका आभार भी जताया। उन्होंने सभी अधिकारियों से भविष्य में नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आग्रह किया।
उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रमों में अपनी रैंकिंग में ओर सुधार लाने, अधिक तत्परता के साथ कार्य करने और चल रही परियोजनाओं को भी निर्धारित समय अवधि के भीतर करने को भी कहा।
उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी ज़िला चम्बा में बुनियादी आधारभूत ढांचे को विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन और बागवानी के अलावा अन्य विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अवश्य कार्य योजना तैयार कर फरवरी माह के अंत तक जरूरी प्रस्ताव जमा करवना सुनिश्चित बनाएं ताकि समय रहते आयोग को प्रेषित किये जा सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विपिन ठाकुर, प्रबंधक अग्रणी बैंक डीसी चौहान, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार व ओएसडी उमाकांत आनंद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला संपन्न : स्वरोजगार की तरह कृषि को अपनाए: मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल

किसानों की आर्थिकी में परिवर्तन लाया कृषि विश्वविद्यालय: संजय सिंह चौहान पालमपुर, 14 जून :- मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं शहरी विकास आशीष बुटेल ने चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय – 7वें राज्य वित्त आयोग के गठन का निर्णय : 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए दिए जाएंगे 25 हजार रुपए नकद

शिमला  : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों (म्युनिसिपेलेटीज) की वित्तीय स्थिति की समीक्षा और प्रदेश सरकार को इस संदर्भ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैड़ी स्थित बाबा बड़भाग सिंह होली मेले के लिए मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के आने पर रहेगी रोकः डीसी

ऊना फरवरीः 10 मार्च 2022 से मैड़ी स्थित बाबा बड़भाग सिंह होली मेले के लिए मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने वाले वाहन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट ने को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को फिर किया नोटिस जारी

एएम नाथ। शिमला : हाईकोर्ट ने गुरुवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को फिर नोटिस जारी कर दिया। अदालत में याचिकाकर्ता की ओर से उनके वकील ने बताया कि मुख्यमंत्री को...
Translate »
error: Content is protected !!