गढ़शंकर: स्टेट बैंक आफ इंडिया, शाखा खुर्द की मेनैजर नवदीप कौर की अगुआई में बैंकस्टाफ ने सैला खुर्द पुलिस चौकी में पचास बिभिन्न प्रजातियों के पौदे लगाए। इस दौरान बैंक मेनैजर नवदीप कौर ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को पौदे लगाने के साथ उनकी संभाल करने की जिम्मेवारी भी उठानी चाहिए। जिस तरह बृक्षों की गिणती कम होती जा रही है, यह मानवाजाति के लिए खतरनाक है। इसी कारण मौसम में बड़े स्त्तर पर बदलाव आ रहा है। हम सभी को पौदारोपण के लिए मुहिंम शुरू करनी चाहिए और इसकी पहल अपने हर जन्म दिन पर एक पौदा लगाकर उसकी संभाल करनी चाहिए। इस समय पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई वासदेव, बैंक कर्मचारी मनजीत सिंह आदि मौजूद थे।
पुलिस चौकी में एसबीआई सैला खुर्द की मेनैजर नवदीप कौर की अगुआई में स्टाफ ने लगाए पचास पौदे
Jul 25, 2023