पोषण माह के तहत हो थीम आधारित गतिविधियों का आयोजन : डीपीओ अशोक शर्मा

by
एएम नाथ। धर्मशाला, 10 सितम्बर। 7वें पोषण माह के अंतर्गत आज मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत के कार्यालय में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पोषण माह से संबंधित विषयों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पोषण माह के तहत थीम आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह के दौरान ‘पोषण भी पढ़ाई भी’, ‘एनीमिया की रोकथाम’, ‘6 साल तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी’, ‘पौधारोपण’, ‘ऊपरी आहार’ जैसे विषयों पर गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों से पोषण माह के दौरान प्रस्तावित गतिविधियों का ब्योरा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को पूरे जिले में थीम बेस्ड गतिविधियों को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन गतिविधियों को ब्लॉक व पंचायत अथवा आंगनवाड़ी स्तर पर मानने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एनिमिया और कुपोषण पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से सरकार पोषण माह मनाती है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करना तथा जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों तक पहुंचने का कार्य विभाग के अधिकारी करें।
कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश शर्मा, समस्त बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी, सांख्यिकी सहायक, प्रतेक ब्लॉक से एक सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सब इंस्पैक्टर केवल सिंह ठाकुर बतौर एसएचओ तैनात :

मैहतपुर : ऊना जिला के सीमावर्ती क्षेत्र मैहतपुर स्थित पुलिस चौकी को पुलिस थाने के रुप में तबदील कर दिया गया है। जिससे सरहदी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी। ॉ उलेखनीय है...
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने पांच दिव्यांग शोधार्थियों को राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त करने पर बधाई दी

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त करने वाले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पांच दिव्यांग पीएचडी शोधार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC अपूर्व देवगन ने जल शक्ति विभाग को दिए जलापूर्ति योजनाओं को लगातार चलाने के निर्देश

एएम नाथ।  मंडी 18 जूनः जिला के लोगों को पर्याप्त मात्रा में सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग के साथ माह अप्रैल से नियमित रूप से बैठके की जा रही है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कर्मचारी संघ ने पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष बाली के खिलाफ खोला मोर्चा

एएम नाथ। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने जब 18 होटल को बंद करने के आदेश दिए, तो इस...
Translate »
error: Content is protected !!