गढ़शंकर l गांव महितावपुर में एक महिला के घर पर कल देर रात फायरिंग की गई। जिसका देर शाम को तब पता चला जब बच्चे कारतूसों के खोल लेकर घूमते दिखे तो पंचायत ने पुलिस को सूचना दी। महिला घर लर अकेली रहती थी तो कल से किसी रिश्तेदार के घर गई थी।
गांव महितावपुर में हरप्रीत कौर आपने रिश्तेदार के घर गांव कुकड़ मजारा में घर गई थी तो कल देर रात उसके घर के गेट पर अज्ञात लोगों ने 6 फायर किए थे। जिसका पता आज देर शाम गांव के किसी व्यक्ति ने जब कारतूसों के खोल बच्चों के हाथों में देखे और उसने पंचायत को सूचित किया। जिसके बाद सरपंच सुखजीत कौर के पति परमिंदर कुमार ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे तो 6 कारतूसों के खोल मौके से मिले। वही तीन गेट पर गोलियों के निशान तो एक पिलर पर गोली का निशान लगा हुआ है । जिसके बाद डीएसपी चब्बेवाल पलविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और वारदात का जायजा लिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ही महिला हरप्रीत कौर को बुलाया। महिला का बेटा अमेरिका में रहता है तो तीनो बेटियों की शादी हो चुकी है। महिला घर में अकेली रहती थी।
महिला के दामाद की भी हो चुकी है हत्या : महिला की एक बेटी की शादी गांव कुलपुर , तहसील बलाचौर, जिला शहीद भगत सिंह नगर के दीपा कुलपूरियां के साथ हुई थी। दीपा कुलपुरी का करीब दो महीने पहले गांव कुलपुर के खेतों में हत्या कर दी थी। दीपा कुलपूरियां के खिलाफ हत्या सहित कई मामला दर्ज था।
एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों : गांव महितावपुर में कल देर रात फायरिंग हुई थी। आज सरपंच का फोन आने के बाद हमे पता चला तो मौके से 6 खोल बरामद हुए। शीध्र आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। पहले हुई फायरिंग की दोनो घटनाओं के आरोपी भी एक दो दिन में पकड़ लिए जाएंगे।
सात दिन में गढ़शंकर में तीसरी फायरिंग की घटना : इससे पहले छे अक्टूबर को अड्डा झूँगीयां में दो अज्ञात मोटरसाइकिल स्वारों ने सीमेंट की दुकान पर फायरिंग की तो 9 अक्टूबर को अड्डा बोड़ा में तीन मोटरसाइकिल स्वारों ने मेडिकल स्टोर पर फायरिंग की थी और कल गांव महितावपुर में फायरिंग की गई। जिसके 6 खोल आज पुलिस ने बरामद किए।
