करसोग : करसोग उपमंडल के चंजोड़ी महामाई मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में बकरे की बलि देने की शिकायत पर पुलिस ने मंदिर कमेटी पर मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को मंदिर कमेटी के सदस्य से पूछताछ की गई। मामले की जांच जारी है। हालांकि, मंदिर कमेटी ने बलि को लेकर आरोप नकारे हैं।
इस मामले में गांव के ही व्यक्ति मेहर सिंह कोखलिया ने पुलिस थाना करसोग में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 30 मई की रात को कुंड में बकरे की बलि दी गई, जबकि वर्ष 2014 में प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य में पशु बलि पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। महामाई मंदिर में परिसर का जीर्णोद्धार किया गया था। इसकी प्राण प्रतिष्ठा 30 और 31 मई को रखी गई थी। मंदिर कमेटी की ओर से यहां पर धाम आदि का आयोजन भी 31 मई को किया गया।
उधर, मामले को लेकर शिकायतकर्ता मेहर सिंह ने आरोप लगाया है कि चार बकरों की बलि दी गई है। इसकी शिकायत पुलिस थाना को दी गई है। बलि को लेकर उनके पास पुख्ता सबूत हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि करसोग में पिछले दिनों तीन मंदिरों में बकरों की बलि दी गई है। मामले में अभी तक आठ लोगों पर ही एफआईआर दर्ज की गई है। नौ अन्य लोगों पर कार्रवाई के लिए पुलिस से मांग की गई है। वहीं, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने बताया कि मंदिर में कोई बलि नहीं हुई है। मंदिर में केवल नारियल काटा गया है। डीएसपी गौरवजीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।