बजट में पंजाब के लिए कुछ भी नहीं – केंद्र सरकार ने 10 साल में पंजाब के साथ किया सिर्फ धोखा : हरपाल चीमा

by

जालंधर: केन्द्र सरकार का अंतरिम बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बजट में पंजाब के लिए कुछ भी नहीं है। इससे पंजाब को कोई फायदा नहीं होने वाला है। बजट में स्पष्ट तौर पर पंजाब के साथ नाइंसाफी झलक रही है। इसी तरह स्थानीय विकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि केंद्र हर बार पंजाब के साथ पक्षपात करता रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता जिसने सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ देश का पेट भरा है उसे नजर अंदाज किया जा रहा है। राजस्व मंत्री ब्रrाशंकर जिंपा ने कहा कि केंद्र में शासित भाजपा गरीबों की सरकार का ढोंग करती रही है, अंतरिम बजट में सरकार की पोल खोलकर रख दी है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि केंद्र ने पंजाब को हर बार नजर अंदाज किया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब देश की नंबर-1 स्टेट होती थी, मगर केंद्र की नालायकियों के कारण पंजाब लगातार पिछड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का संताप ङोलने के बावजूद पंजाब अपने पैरों पर खड़ा रहा, मगर केंद्र ने पंजाब का दामन तक नहीं पकड़ा। वीरवार को पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ से जारी एक बयान में वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों के दौरान पंजाब के साथ सिर्फ धोखा किया और पंजाबियों को निराश और नुकसान पहुंचाने वाले फैसले लिए। भाजपा सरकार के पिछले दस सालों का केंद्रीय बजट बताता है कि भाजपा ने पंजाब के साथ हमेशा भेदभाव किया और पंजाबियों को आर्थिक लाभ से वंचित करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि केंद्र के पास कई राष्ट्रीय योजनाओं के तहत पंजाब को मिलने वाले हजारों करोड़ रुपए के फंड बकाए पड़े हैं। इसके लिए हमने कई बार वित्त मंत्री को पत्र लिखा और फंड जारी करने का अनुरोध किया लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक पंजाब को एक रुपए भी बकाया पैसा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारत देश और खासकर पंजाब कृषि प्रधान राज्य है। देश के किसान लगातार केंद्र सरकार से सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी मांग रहे हैं। इसके लिए देश भर के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर करीब एक साल तक आंदोलन भी किया लेकिन बजट में किसानों के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किए गए हैं।

इस बजट ने देश के नौजवानों को भी निराश किया है। भाजपा हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन रोजगार के नाम पर नौजवानों को जुमले और अग्निवीर योजना दिया। दरअसल भाजपा की सरकार जुमले वाली सरकार है। भाजपा झूठ बोलने वाली और लोगों को गुमराह करने वाली पार्टी है। वह रोजगार और अर्थव्यवस्था के नाम पर सिर्फ आंकड़ों का खेल खेलती है। झूठे आंकड़े पेश कर लोगों को बेवकूफ बनाती है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की झूठी तस्वीर पेश कर रही है।

देश के 80 करोड़ लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं इसीलिए तो 80 करोड़ लोगों को सरकार अनाज देने की जरूरत पड़ी। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि देश में गरीबी घटी नहीं बल्कि बढ़ी है। मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था की सच्चाई ये है कि देश में गरीबों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और उनके नजदीकी पूंजीपतियों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है। भाजपा गरीब हितैषी होने का सिर्फ दिखावा करती है असल में वह सिर्फ अमीरों और पूंजीपतियों की सरकार है। इनका गरीबों के साथ कोई लेना-देना नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बीत ईलाके में पीने के पानी का संकट गंभीर धारण कर चुका, भंडियार में एक वर्ष से पीने का संकट

गढ़शंकर के अंर्तगत पड़ते बीत ईलाके में पीने के पानी के संकट के चलते लोग परेशान है और बार बार अधिकारियों व नेताओं से बात करने पर भी लोगो को पीने का पानी पूरा...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में अमृतधारी के छात्र-छात्राओं को 1.24 लाख वजीफा की राशि के चेक वितरित

भुलेवाल राठां की छात्रों से सिक्खी के साथ जुड़ने का आग्रह गढ़शंकर । स्थानीय बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक केमेटी दुआरा अमृतधारी विद्यार्थियों के लिए भेजी 1...
article-image
पंजाब

एसडीएम संजीव कुमार ने बाढ़ की स्थिति को लेकर विभिन्न एनजीओ के साथ की बैठक 

गढ़शंकर, 2 सितंबर:  पंजाब के लोग पिछले कई दिनों से लगातार बाढ़ का सामना कर रहे हैं। जिसके कारण लोगों के जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। जहां पंजाब के लोग बाढ़ के पानी...
article-image
पंजाब

केंद्रीय राज्य मंत्री ने ‘दिशा’ के अंतर्गत की बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की: अधिकारियों को जमीनी स्तर पर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश

होशियारपुर, 31 अक्टूबर: केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि सरकार की ओर से शुरु किए गए विकास कार्यों को जनहित में तय समय पर मुकम्मल करवाना यकीनी बनाया जाए...
Translate »
error: Content is protected !!