बीपीएल कार्ड – हिमाचल के इन लोगों से छिन जाएगा : नवंबर में बीपीएल परिवारों की होगी समीक्षा

by

रोहित भदसाली।  शिमला। हिमाचल में  वर्षों से गरीबी रेखा से नीचे  की सूची में शामिल परिवार बाहर होंगे। नवंबर में पंचायतों में होने वाली ग्रामसभा की बैठक में बीपीएल परिवारों की समीक्षा होगी।  इसमें 15 से 20 वर्ष से सूची में शामिल परिवारों के नाम हटाने पर भी चर्चा होगी। बीपीएल सूची में परिवारों को शामिल और बाहर करने का अधिकार ग्रामसभा को है।

नवंबर में बीपीएल परिवारों की होगी समीक्षा :   प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव बाद पंचायत उपचुनाव के कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने से अप्रैल में होने वाली ग्रामसभा की बैठकें नहीं हो सकी थीं। यही कारण है कि अब नवंबर में ग्रामसभा की बैठकों में बीपीएल परिवारों की समीक्षा होगी।  ग्रामसभा की बैठकें प्रदेश की 3615 पंचायतों में अलग-अलग समय में होंगी। जो पंचायतें बीपीएल मुक्त हो चुकी हैं, उनमें यदि गरीब परिवार हैं, तो उनके नाम शामिल करने पर चर्चा होगी।  बीपीएल सूची में शामिल और नए परिवारों को लिखित में गरीब होने का शपथपत्र देना का प्रविधान है। बीपीएल परिवारों के चयन पर लगातार प्रश्न उठते रहे हैं। प्रधानों और पदाधिकारियों पर चहेतों को शामिल करने के आरोप लगते रहे हैं।

38 पंचायतें बीपीएल मुक्त :    प्रदेश में 38 पंचायतें बीपीएल मुक्त हैं। यानी वहां कोई गरीब परिवार नहीं है। केंद्र ने हिमाचल के लिए बीपीएल कोटे के लिए 2,82,370 परिवारों का कोटा निर्धारित किया है। वर्तमान में 2.60 लाख बीपीएल परिवार हैं। वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने इसको लेकर कहा कि पंचायतों में बीपीएल सूची की समीक्षा अब तक नहीं हो सकी थी। हर बार अप्रैल में होने वाली ग्रामसभा की बैठक में पात्र लोगों के चयन और अपात्र के नाम ग्रामसभा की मंजूरी से हटाए जाते हैं।

बीपीएल सूची में चयन के मानक : 

  • परिवार की मासिक आय 2500 रुपये से अधिक न हो।
  • दो हेक्टेयर से अधिक असिंचित व एक हेक्टेयर से अधिक सिंचित भूमि नहीं हो।
  • परिवार का शहरी किस्म का पक्का व बड़ा मकान नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के नाम पर चौपहिया वाहन जैसे कार, जीप, ट्रैक्टर, ट्रक व बस नहीं हो।
  • परिवार का सदस्य सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरी में नहीं हो।
  • बीपीएल व गरीबी उत्थान की योजना का लाभ न लिया हो।
  • टीवी जैसी विलासिता की वस्तुओं के अंक भी शामिल होते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जन्म दर में और पिछड़ गया हिमाचल ..कम फर्टिलिटी रेट वाले राज्यों में शामिल; क्या वजहें?

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश देश में सबसे कम कुल प्रजनन दर यानी टोटल फर्टिलिटी रेट (टीएफआर) वाले राज्यों में से एक बन गया है। हिमाचल प्रदेश में बच्चों की जन्म दर...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जंगली मुर्गा कांड के बाद जनता के दुःख दर्द सुनना ही मुख्यमंत्री ने कर दिए बंद – शुल्क की सरकार” बनी सुख की सरकार, तालाबाजी मुख्यमंत्री का शौक : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। चंबा :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय प्रचार “सुख की सरकार” का करते हैं और काम शुल्क लगाने का करते हैं। शौचालय पर शुल्क लगाने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मनाली में अचानक मौसम बिगड़ा , कंगना ने बारिश में ही लोगों को किया संबोधित : कंगना ने कहा कि कोई भी आंधी-तूफान उनकी उड़ान नहीं रोक सकती

एएम नाथ।   मंडी : कंगना रनौत ने गुरुवार को मनाली में भारी बारिश के बीच प्रचार किया। बारिश में प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मनाली में अचानक मौसम बिगड़ा, तो जनसभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों की जिलावार स्क्रीनिंग 11 से 22 दिसंबर तक : विभिन्न विभागों और संस्थानों में गार्ड, सुपरवाइजर और अन्य सेवाओं के लिए होगा चयन

हमीरपुर 07 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर द्वारा विभिन्न विभागों, बोर्डों, संस्थाओं, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के अन्य उपक्रमों और प्रोजेक्टों में सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और अन्य सेवाएं आउटसोर्स आधार पर समय-समय...
Translate »
error: Content is protected !!