भाई-बहन 76 साल बाद मिल सके : पाकिस्‍तान में रहने वाले मोहम्‍मद इस्‍माइल और उनकी चचेरी बहन सुरिंदर कौर भारत के जालंधर से करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे

by

लाहौर : पाकिस्‍तान में रहने वाले मोहम्‍मद इस्‍माइल और उनकी चचेरी बहन सुरिंदर कौर भारत के जालंधर से करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे और 76 साल बाद दोनों मिल सके। भाई-बहन की यह कहानी सोशल मीडिया के कारण संभव हो सकी। लाहौर में एक पाकिस्‍तानी अफसर ने बताया कि करीब 76 साल पहले जालंधर के शाहकोट में यह परिवार रहता था, लेकिन दंगों ने उसे अलग कर दिया था।
इसके बाद दोनों ही अपनों से मिलने के लिए कई प्रयास करते रहे, लेकिन उन्‍हें सफलत नहीं मिली थी। अब दोनों की उम्र 80 साल के करीब हो गई है। उनकी आंखों में एक सपना था कि कभी वे अपने परिजनों से मिल सकेंगे। इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के एक अफसर ने पीटीआई को बताया कि करतारपुर साहिब के प्रशासन ने चचेरे भाई-बहन को आपस में मिलने का मौका दिया।उन्‍हें मिठाई और लंगर की पेशकश की। पाकिस्‍तान के पंजाब के साहीवाल से मोहम्‍मद इस्‍माइल को लेकर पंजाबी यूट्यूब चैनल ने एक कहानी पोस्‍ट की थी।
इसमें कहा गया था कि वे भारत में अपने परिवार वालों से मिलना चाहते हैं। इधर ऑस्‍ट्रेलिया के सरदार मिशन सिंह ने उनसे संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि वे उनकी मदद करेंगे।कुछ दिन बाद मोहम्‍मद इस्‍माइल सिंह को उनकी बहन सुरिंदर कौर का टेलीफोन नंबर मिल गया और दोनों की फोन पर बात की. बुजुर्ग हो चुके भाई- बहन ने फोन पर चर्चा के बीच ही अपने मिलने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के जरिए दरबार साहिब में मिलने का फैसला किया।
इसके बाद दोनों परिवारों के साथ वे पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के करतारपुर पहुंचे। भारत से सुरिंदर कौर और उनके परिवार के सदस्यों ने यहां धार्मिक अनुष्ठान भी किए। गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुद्वारा दरबार साहिब, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल, को भारत के पंजाब राज्य में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है।भारतीय सिख तीर्थयात्री 4 किमी लंबे गलियारे तक पहुंच सकते हैं और बिना वीजा के दरबार साहिब के दर्शन कर सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 का फिर से लागू करने का प्रस्ताव पारित

जम्मू और कश्मीर विधानसभा में हाल ही में उस समय हंगामे की स्थिति देखी गई, जब क्षेत्र के विशेष दर्जे की बहाली की मांग वाले प्रस्ताव पर बहस हुई, जिसे केंद्र ने अगस्त 2019...
article-image
पंजाब

एक्विटास 2024′ में गायकों ने दर्शकों का किया मनोरंजन : पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सेंटर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कानून उत्सव का दूसरा दिन

होशियारपुर।   तीन दिवसीय नेशनल लॉ फेस्ट ‘एक्विटास 2024’ की पहली शाम (गुरुवार की शाम) को एमएच1 रात एक बड़ा आकर्षण रहा। गायकों हार्वी संधू, फिरोज खान और सुखविंदर सुखी ने अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय कानून सह सांस्कृतिक उत्सव, एक्विटास’2024 के...
पंजाब

बदमाशों का हमला: खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए मालिक और वर्कर से मारपीट की

समराला : कार वर्कशॉप में घुसकर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए मालिक और वर्कर से मारपीट की। वर्कशॉप के मालिक सन्नी पवार ने बताया कि...
article-image
पंजाब

तीन लड़कियों के पिता की ओवरडोज से हुई मौत : पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये सर्च अभियान की निकली हवा

माहिलपुर (होशियारपुर) माहिलपुर के वार्ड नंबर 8 में 10 मार्च को देर शाम कुछ राहगीरों ने एक युवक का शव पेडों के पास देख तो वह सहम गए। मिरतक की बाए बाजू में नशा...
Translate »
error: Content is protected !!