जमीनी स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत करने की रणनीति पर हुआ मंथन
एएम नाथ। दिल्ली : भाजपा चंबा जिला प्रवक्ता निर्मल पांडे ने भटियात की जनता की समस्याओं को लेकर आज राज्यसभा सांसद श्री हर्ष महाजन से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।
निर्मल पांडे ने सांसद के साथ चंबा जिले, विशेषकर भटियात क्षेत्र की विभिन्न विकास परियोजनाओं और सार्वजनिक समस्याओं पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान आगामी राजनीतिक गतिविधियों और जमीनी स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। जिला प्रवक्ता निर्मल पांडे ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और उनका लाभ आम जनता तक पहुँचाने पर जोर दिया।
सांसद हर्ष महाजन ने आश्वासन दिया कि चंबा जिले के विकास और स्थानीय जनता की मांगों को केंद्र स्तर पर प्रमुखता से उठाया जाएगा। स्थानीय राजनीति में इस मुलाकात को भटियात विधानसभा क्षेत्र के समीकरणों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पांडे ने इस दौरान महाजन जी को भटियात के विकासात्मक कमियों और उनके निवारण से संबंधित मुद्दों से रूबरू करवाया गया। उन्होंने भट्टियात सहित जिले के दुर्गम क्षेत्रों में सड़क संपर्क को सुदृढ़ करने और जर्जर पुलों के शीघ्र सुधार पर बल दिया। उन्होंने लंबित सड़क परियोजनाओं में तेजी लाने की आवश्यकता जताई ताकि क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिल सके।
उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन ने आश्वस्त किया है कि वे संसद और संबंधित मंत्रालयों में भट्टियात और चंबा की आवाज उठाते रहेंगे ताकि लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके।
