एएम नाथ। शिमला : शिमला प्रवास के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लिया। जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की। बैठक में डॉ. राजीव बिंदल, श्रीकांत शर्मा, संजय टंडन और सिद्धार्थन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का विस्तृत विश्लेषण किया गया। संगठन की सभी गतिविधियों का ब्यौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया और आगामी महीनों में होने वाले कार्यक्रमों एवं रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ।
आपदा के समय भाजपा द्वारा किए गए धरातलीय कार्य, ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में पार्टी की योजनाओं पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
