गढ़शंकर : भारतीय खाद्य निगम गढ़शंकर में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका आयोजन खाद्य निगम के प्रबंधक संजय कुमार तनेजा व स्टाफ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम गढ़शंकर अरविंद कुमार तहसीलदार गढ़शंकर तपन भनोट द्वारा आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के बारे में तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा खाद्य आपूर्ति के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय से प्रबंधक पंजाब स्टेट एजैंसी पनग्रेन, पनसप तथा मार्कफैड तथा सीडब्ल्यूसी के प्रबंधक और शैलर विशेष रूप से मौजूद थे।