गढ़शंकर, 12 जनवरी : गत दिन गढ़शंकर से आदमपुर तक जा रही बिस्त दोआब नहर से गांव बिंजो के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी आज पहचान हो गई।
जानकारी मुताबिक गत दिन गांव बिंजो के पुल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी पहचान के लिए शव को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रखा गया था जिसकी पहचान मृतका के पुत्र जसकरन सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी देनोवाल खुर्द थाना गढ़शंकर ने की कि उसकी माता मनजीत कौर (65) जो कि दिमागी तौर पर परेशान थी जिसकी दवाई भी चल रही थी गत दिन सुबह चार वजे उठ कर घर से गायब हो गई जिसकी काफी खोजबीन की पर वह नहीं मिली गत दिन शाम को उसका शव नहर से मिला।पुलिस ने पहूँच कर कारवाई करने के शव उसके वारिसों सौंप दिया।
