कनाडा में पंजाबी सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लो उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के पास उनका पहला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा- मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। एपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है। वहीं, एपी ढिल्लों के वैनकूवर वाले घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है।
1 सितंबर को हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कनाडा में स्थित एपी ढिल्लों के घर पर गोलियां बरसाने से पहले बदमाशों ने वहां खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया और फिर घर पर ताबड़तोड़ 14 राउंड फायरिंग कर पूरी मैगजीन खाली कर दी गई।