हमीरपुर : हमीरपुर के निजी रिजार्ट में तीन दिनों तक चली मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल-2022 सीजन छह में प्रदेश की 13 युवतियों ने भाग लिया। जिसमें चौपाल निवासी आंचल पांटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा कुल्लू की टीना फर्स्ट रनरअप और धर्मशाला की मेहर आकांक्षा द्वितीय रनरअप रहीं। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इशिता राणा को बेस्ट रैंप वॉक का खिताब दिया गया। सहज शर्मा को मोस्ट गॉर्जियस, कविता को मोस्ट चार्मिंग, शिल्पा को मोस्ट फेस्टिवल, मन्नत डोगरा को स्माइलिंग फेस और श्रुति शर्मा को मोस्ट ग्लैमरस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि आंचल पांटा राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। इस दौरान सोनिका महाना, फैशन एक्सपर्ट पूनम पटियाल और रुंजन रामटा बतौर जज उपस्थित रहे।
मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल : आंचल ने पाया पहला स्थान
Nov 09, 2022