रविवार को 6 गाँवों और 20 राधा स्वामी सतसंग घरों में लगेंगे विशेष वैक्सीन कैंप सुबह 10 बजे से होगा टीकाकरण शुरू

by
डिप्टी कमिश्नर द्वारा योग्य लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील
होशियारपुर :  डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज यहाँ अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि 45 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को जल्द से जल्द यह टीका लगवाना चाहिए।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चल रही टीकाकरण मुहिम सम्बन्धी डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जि़ले में 100 के करीब स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाने के अलावा अलग-अलग वॉर्डों और गाँवों में विशेष टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अब तक जि़ले में लगभग 1.34 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है और इस मुहिम को और तेज़ करने के लिए जि़ला प्रशासन द्वारा विभिन्न जत्थेबंदियों के साथ संपर्क करके योग्य लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगवाने का न्योता दिया जा रहा है, जिससे लोगों के घरों के नज़दीक ही उनका टीकाकरण हो सके। उन्होंने बताया कि शनिवार को जि़ले के अंदर 4600 के करीब लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।
रविवार को जि़ले में अलग-अलग गाँवों और राधा स्वामी सतसंग घरों में लगाए जा रहे विशेष टीकाकरण कैंपों सम्बन्धी डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन क्षेत्रों के योग्य लाभार्थी प्रात:काल 10 बजे से कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं, क्योंकि जि़ला प्रशासन द्वारा इस सम्बन्धी सम्बन्धित टीमों को ज़रूरी हिदायतें जारी कर दी गई हैं।
जि़क्रयोग्य है कि रविवार को सी.एच.सी. बुढाबड़, गाँव मंझपुर, लतीफपुर, बर्याणा, कोटली ख़ास और भंगाला में विशेष कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड वैक्सीन लगाएंगी।
इसी तरह ब्लॉक हारटा बड्डला के राधा स्वामी सतसंग घर नारा, बसी कलाँ/हन्दोवाल, ढक्कोवाल, बजरावर, खनौरा, बजवाड़ा, नंगल शहीदों के अलावा ब्लॉक चक्कोवाल के राधा स्वामी सतसंग घर नन्दाचौर, ढड्डे फतेह सिंह, सहाएपुर, बागपुर और शामचौरासी में वैक्सीन लगाई जाएगी। ब्लॉक भूंगा के राधा स्वामी सतसंग घर गोराया, हरियाणा, जनौड़ी और तक्खनी में टीमों द्वारा कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह राधा स्वामी सतसंग घर बुढ्ढाबड़, तलवंडी, हम्बड़ां और नंगल जमाल में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विजिलेंस ब्यूरो ने 45 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में इम्परूवमैंट ट्रस्ट के अकाउंटेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार का किया एक और मामला दर्ज

चंडीगढ़   : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार से निपटने की अपनी वचनबद्धता के अंतर्गत अमृतसर इम्परूवमैंट ट्रस्ट  के अकाउंटेंट  और अमृतसर निवासी विशाल शर्मा के विरुद्ध 45 लाख रुपए की रिश्वत लेने के...
article-image
पंजाब

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से जेल लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा  : सदस्य सचिव पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी, एसएएस नगर, मोहाली के दिशा-निर्देशों और जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी दिलबाग सिंह जौहल के आदेशों का पालन करते हुए केंद्रीय...
article-image
पंजाब

पुलिस की गाड़ी को साइड नहीं दी- युवक को नशे के झूठे केस केस में फंसाया : कोर्ट ने एक लाख रुपये का मुआवजा वसूलने को कहा

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने एक पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया और एक व्यक्ति को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया। बता दें कि पूरा मामला पंजाब पुलिस की कार्रवाई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स बिलासपुर देश को किया समर्पित : 140 करोड़ रुपये के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन ,350 करोड़ के मेडिकल डिवाइस पार्क और 1692 करोड़ के पिंजौर-नालागढ़ हाईवे की आधारशिला रखी

मुख्यमंत्री ने 3653 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद रिकॉर्ड समय में बना एम्स: जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
Translate »
error: Content is protected !!