कपूरथला/दलजीत अजनोहा : जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला की ओर से तीन दिवसीय राज्य वुशू चैंपियनशिप (लड़के-लड़कियों जूनियर, सीनियर) का आयोजन 30,31 मई और 1 जून 2025 को श्री सनातन धर्म सभा कपूरथला में वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला के प्रधान राजीव वालिया, महा सचिव गुरचरण सिंह और उनकी टीम द्वारा करवाई जा रही हैं। इस चैंपियनशिप का दौरा करने के लिए करने के लिए वुशू ऐसोसिएशन आफ पंजाब के महा सचिव गुरप्रीत सिंह, संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, पंजाब पुलिस कोच संतोख सिंह दुबे पहुंचे और महा सचिव गुरप्रीत सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में कपूरथला में यह जो चैंपियनशिप करवाई जा रही है इसमे खिलाड़ियों को रहने, खाने का अच्छा प्रबन्ध दिया जाएगा। उन्होंने वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला की पूरी टीम अपनी जिम्मेवारी को पूरी लगन से निभाएंगी। जिला वुशू ऐसोसिएशन के प्रधान राजीव वालिया ने कहा कि इस राज्य स्तरीय चैपियनशिप मे अलग अलग जिलों के वुशू खिलाड़ी भाग ले गए। उन्होंने सभी स्कूलों, कालेजों के मुख्याध्यापक से अपील की इस चैंपियनशिप में अपना पूरा पूरा सहयोग दें। उन्होंने बताया कि वुशू मान्यता प्राप्त खेल है और इसमें खिलाडियों को सरकारी नौकरियों के अवसर भी मिलते हैं। इस अवसर पर वुशू कोच विशाल कुमार , वुशू कोच अवनीत कौर धालीवाल, वुशू कोच राबीआ, वुशू कोच मन्नत, वुशू कोच गुरवीर कौर,वुशू कोच सुखदीप सिंह, वुशू कोच अवधेश कुमार, वुशू कोच पर प्रथमप्रीत आदि शमिल हुए।