राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के निर्माण कार्य को गति प्रदान करें : DC अपूर्व देवगन

by
एएम नाथ। मंडी, 10 जुलाई। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के अवाहदेवी-सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मंडी अनुभाग के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के अवाहदेवी-सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मंडी सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से जो सम्पर्क मार्ग, रास्ते तथा पेयजल के स्रोत प्रभावित हुए हैं, उनका पुनःनिर्माण करने को प्राथमिकता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण तथा जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर इस कार्य को पूर्ण करें ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने सड़क निर्माण कार्य से समीप के घरों को किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए भी समुचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तथा बरसात के कारण यातायात में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए, यह सुनिश्चित करें ताकि आवाजाही को सुचारू बनाया जा सके।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा दीवार तथा पुलियों का लम्बित निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डंपिंग स्थानों पर अधूरे सुरक्षा कार्य के कारण जो मलवा रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचता है, उसे रोकने की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 पर विभिन्न स्थानों पर पड़े गड्ढों की शीघ्र मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित एसडीएम तथा परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण हमीरपुर को कहा कि वह लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें तथा इस बारे उनके कार्यालय को भी अवगत करवाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, अमित चौबे, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल तथा कोटली असीम सूद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पीआरटीसी में सवार एक युवक से 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद

शिमला :हिमाचल की शिमला पुलिस ने तारादेवी टुटू वेरिफिकेशन के पास पर पीआरटीसी बस सवार एक युवक से 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला चम्बा में कुल 4 लाख 1 हजार 168 मतदाता अंतिम प्रकाशन के बाद पंजीकृत :फोटोयुक्त मतदाता सूची-2024 अंतिम रूप से प्रकाशित – DC अपूर्व देवगन

12 जनवरी तक नि:शुल्क की जा सकती है नाम पंजीकरण की पुष्टि एएम नाथ। चम्बा, 8 जनवरी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा अपूर्व देवगन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नरेन्द्र मोदी ने दिया मातृशक्ति को आरक्षण, हिमाचल में लागू भी किया : जयराम ठाकुर 

कर्मचारियों को हमने दिया हक़, सुक्खू सरकार ने रोके सारे लाभ,   भाटकीधार में पुरानी बातें याद कर भावुक हुए जयराम ठाकुर एएम नाथ। मण्डी/सिराज/भाटकीधार :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी के सिराज विधानसभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

10 करोड़ रुपये, प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे : मुख्यमंत्री

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला के मध्य भूमिगत...
Translate »
error: Content is protected !!