रिटायर्ड डीएसपी ने बेटे की गोली मार कर की हत्या : पत्नी-बहू को किया घायल….दो शादियां और संपत्ति विवाद बनी वजह

by

अमृतसर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सेवानिवृत्त डीएसपी ने अपने ही परिवार पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में उसके 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना मजीठा रोड स्थित एक थाना क्षेत्र के पास हुई। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है, जो CRPF से डिप्टी एसपी पद से रिटायर हो चुका है।

मजीठा रोड चेकपोस्ट पर आरोपी गिरफ्तार :  वारदात के तुरंत बाद पास ही स्थित मजीठा रोड चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू में कर लिया और उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से आरोपी को बिना किसी प्रतिरोध के पकड़ा गया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

दो शादियां और संपत्ति विवाद बनी वजह :  असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) ऋषभ भोला ने बताया कि आरोपी तरसेम सिंह की दो शादियां हुई थीं. वह पहली पत्नी से संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद में था. ऋषभ भोला के अनुसार, शुक्रवार को इसी विवाद के चलते उसने अचानक गुस्से में आकर पहली पत्नी, बेटे और बहू पर गोली चला दी।

बेटा नहीं बच पाया, अस्पताल में तोड़ा दम :  गोली लगने के बाद घायलों को तुरंत गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, आरोपी का बेटा पहले से ही गंभीर रूप से घायल था और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पत्नी और बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ACP ऋषभ भोला ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी से बंदूक की लाइसेंसिंग, मानसिक स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. घटना के बाद से मजीठा रोड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ऐसा कदम उठा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीएवी कॉलेज गढ़शंकर के 25 वर्ष होने पर सिल्वर जुबली समागम आयोजित

गढ़शंकर, 12 सितम्बर : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर ने सिल्वर जुबली मनाई। कॉलेज कमेटी अध्यक्ष वी.पी. बेदी के नेतृत्व में चल रहे इस कॉलेज को मान्यता प्राप्त हुए 25 वर्ष होने पर सिल्वर...
article-image
पंजाब

कहारपुर सैवन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट में पालदी ने झझ को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

माहिलपुर – माहिलपुर के गांव कहारपुर में संत बाबा हरी सिंह सपोर्टिंग क्लब द्वारा पेंडू ओपन सैवन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट के प्रधान हरमनजोत सिंह ख़ाडा की अगुवाई में चल रहे टूर्नामेंट के फाइनल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को 1 लाख रुपये का इनाम, ये बिजनेस मैन देगा

चंडीगढ़ : पंजाब का एक बिजनेस मैन महिला जवान को 1 लाख रुपये का इनाम देने वाला है। दरअसल एक्ट्रेस और बीजेपी सद कंगना रनौत के साथ आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चौंकाने वाली घटना...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यदि किसी अन्य महिला से संबंध हैं तो इसे क्रूरता कहना उचित नहीं : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि करीब ढाई दशक से अलग रह रहे पति के

दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि करीब ढाई दशक से अलग रह रहे पति के यदि किसी अन्य महिला से संबंध हैं तो इसे क्रूरता कहना उचित नहीं है। हाईकोर्ट ने इस मामले...
Translate »
error: Content is protected !!