रिश्वत लेने के मामले में डीएसपी ग्रिफ्तार : शिकायत होने पर एसएसपी के रीडर को रिश्वत की पेशकश करने का आरोप

by

फरीदकोट। फरीदकोट पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने तथा इस मामले की शिकायत होने पर एसएसपी के रीडर को रिश्वत की पेशकश करने के आरोप में डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में फरीदकोट की एसएसपी के रीडर जसविंदर सिंह के ब्यानों पर दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार 24 मई 2025 को गांव पक्का निवासी किरनप्रीत कौर पुत्री सुखदेव सिंह द्वारा वैवाहिक झगड़े की एक शिकायत एसएसपी को दी गई थी।

जिसकी पड़ताल के लिए एसएसपी द्वारा इस शिकायत को डीएसपी (क्राइम अगेंस्ट वूमेन) राजनपाल को मार्क की गई थी। इस संबंध में पीड़ित महिला के भाई कर्मतेज द्वारा पुलिस को एक शिकायत दी गई कि उक्त मामले में डीएसपी राजपाल द्वारा मामले को सैटल करवाने के लिए उनसे एक लाख रूपये की रिश्वत ली गई तथा उनके द्वारा और भी रूपयों की मांग की जा रही है।

उधर इस शिकायत की भनक जैसे ही डीएसपी राजनपाल को लगी तो उनके द्वारा एसएसपी के रीडर जसविंदर सिंह से संपर्क किया गया। डीएसपी ने पहले जसविंदर सिंह से शिकायत के बारे में पूछताछ की और फिर इस शिकायत को रफा-दफा करने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत की पेशकश भी की।

जिसके चलते जसविंदर सिंह द्वारा इस संबंध में एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन को अवगत करवाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी की हिदायत पर पुलिस द्वारा डीएसपी राजनपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकू एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में बात करते हुए एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर पुलिस विभाग द्वारा लोगों को साफ सुथरा प्रशासन मुहैया करवाया जा रहा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति अपनाई गई है।

जिसके चलते उन्हें उक्त मामले की शिकायत मिलते ही बिना किसी देरी के तुरंत एक्शन लेते हुए न सिर्फ डीएसपी राजनपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया बल्कि गिरफ्तारी भी की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे तफ्तीश जारी है आगे यदि किसी और कर्मचारी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Mission “Ek Ped Maa Ke

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.30 :  Under the guidelines of Punjab State Legal Services Authority and under the leadership of District and Sessions Judge-cum-Chairman District Legal Services Authority Dilbag Singh Johal, Ek Ped Maa Ke Naam campaign...
पंजाब

जवाहर नवोदय विद्यालय में नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के दाखिले के लिए 31 अक्टूबर तक करें आनलाइन आवेदन

विद्यार्थी वैबसाइट www.navodaya.gov.in पर करवा सकते हैं आनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी 2024 को होगी दाखिले के लिए चुनाव परीक्षा होशियारपुर, 25 अक्टूबर: जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही के प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने बताया कि जवाहर...
article-image
पंजाब

मेला गीतकारों का” में सभी संगीत प्रेमियों को पहुंचने का खुला निमंत्रण- अमरीक हमराज 

गढ़शंकर, 20 फरवरी: गीतकार तथा साहित्यकार अमेरिक हमराज ने बताया कि 22 फरवरी दिन शनिवार को पंजाबी भवन लुधियाना में लग रह मेला गीतकारों का सिर्फ एक मेला ही नहीं बल्कि एक जागरूकता सम्मेलन...
article-image
पंजाब

टेक्निकल सर्विसेज यूनियन ने मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा 

गढ़शंकर, 7 मई: टेक्निकल सर्विसेज यूनियन पंजाब राज बिजली बोर्ड मंडल गढ़शंकर द्वारा वर्किंग कमेटी की बैठक की गई तथा प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर पूरे पंजाब में सीआरए 295/19 तहत भर्ती किये सहायक...
Translate »
error: Content is protected !!