रेडक्रॉस मंडी ने 15 क्षय रोगियों को बांटी 90 राशन किटें : निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का निवेदिता नेगी ने किया आह्वान

by
मंडी, 12 अक्तूबर। जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी निक्षय मित्र योजना के तहत गोद लिए गए मंडी शहर के 15 क्षय रोगियों को 90 राशन की किटें बांटी । एडीसी एवं रेड क्रॉस मंडी की उपाध्यक्ष निवेदिता नेगी ने योजना के अंतर्गत वीरवार को मंडी के विपाशा सदन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से यह राशन की किटें क्षय रोगियों को वितरित की।
निवेदिता नेगी ने इस अवसर पर बताया कि केंद्र सरकार के टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र योजना योजना शुरू की है। इसी के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मंडी 15 क्षय रोगियों को 90 राशन की किटें वितरित की गईं। उन्होंने बताया इस समय जिला में क्षय रोग के 1100 रोगी हैं जिन्हें रेडक्रॉस के माध्यम से राशन किटें दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि क्षय रोग से ग्रस्त रोगियों को विशेष पोषण की आवश्यकता रहती है। इसलिए क्षय रोग के रोगियों को निशुल्क दवाओं के साथ पोषण किट उपलब्ध करवाई गईं।
क्या है निक्षय मित्र योजना
निक्षय मित्र योजना केंद्र सरकार की ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत क्षय रोग यानी टीबी से पीड़ित व्यक्ति को पोषण और आजीविका के स्तर पर मदद करने के लिए गोद लिया जाता है।टीबी रोगी को कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्थान या निजी संस्था गोद ले सकती है।
निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का किया आह्वान
निवेदिता नेगी ने लोगों से निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की मदद करने के पुनीत कार्य को करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति क्षय रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी ओपी भाटिया, जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर एल डी ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती डॉ पीयूष वैद्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बाल विवाह के विरोध की आईटीआई हमीरपुर में ली शपथ

हमीरपुर 27 नवंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को आईटीआई हमीरपुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष से मिले पालमपुर के पूर्व डिप्टी मेयर अनीश नाग

एएम नाथ। धर्मशाला : पालमपुर के पूर्व डिप्टी मेयर अनीश नाग जी ने सुक्खू सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। भाजपा में शामिल होने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिरमौर में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता होंगे सम्मानित : जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 अप्रैल को नाहन में-सुमित खिमटा

नाहन, 23 अप्रैल। सिरमौर जिला में मतदाता जारूगता कार्यक्रमों के अन्तर्गत 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को सम्मानित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 अप्रैल को...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

विक्रमादित्य की ‘कंगना’ को “चुनौती” : केंद्र से घनिष्ठ नजदीकियां हैं तो कर्मचारियों के 9 हजार करोड़ वापिस लाए :  जनता तय करे कि उन्हें एक अभिनेता चाहिए या फिर हर समय उनके साथ खड़ा रहने वाला नेता – विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ। (चैल चौक) मंडी :  कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को चुनौती दी है कि अगर वह प्रदेश के कर्मचारियों की हितैषी हैं और केंद्र सरकार के साथ उनकी...
Translate »
error: Content is protected !!