लावारिस बच्चों के परिजन सामने नहीं आए तो शुरू होगी गोद लेने की प्रक्रिया

by
एएम नाथ।  हमीरपुर 15 मई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व लावारिस अवस्था में मिले तथा बाल आश्रम सुजानपुर में रखे गए दो बच्चों के परिजन अगर सामने नहीं आते हैं तो जिला बाल कल्याण समिति इन्हें 60 दिन के बाद गोद लेने के लिए कानूनी रूप से स्वतंत्र कर देगी।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि 3 जून 2017 को अंश नाम का बालक बाल कल्याण समिति चंडीगढ़ को लावारिस अवस्था में मिला था। इस बालक को चंडीगढ़ पुलिस की सहायता से बाल आश्रम सुजानपुर भेजा गया था। इस बालक को पारिवारिक देखरेख के लिए एक परिवार में दिया गया है। परंतु आज दिन तक इस बालक से मिलने कोई भी रिश्तेदार नहीं आया। बालक अपना नाम अंश बताता है। तिलक राज आचार्य ने बताया कि इसकी उम्र लगभग 14 साल, रंग सांवला, लंबाई पांच फुट 6 इंच है तथा वह हिंदी भाषा की जानकारी रखता है।
दूसरा बच्चा सुखदेव (सुनील) 29 मई 2021 को ऊना में लावारिस अवस्था में मिला था। इस बालक को ऊना पुलिस और जिला बाल कल्याण समिति की सहायता से बाल आश्रम सुजानपुर भेजा गया था। परंतु आज दिन तक इस बालक से मिलने कोई भी रिश्तेदार नहीं आया। बालक अपना नाम सुखदेव बताता है, जिसकी उम्र 14 साल, रंग- सांवला, लंबाई पांच फुट चार इंच है तथा वह हिंदी भाषा की जानकारी रखता है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इन बालकों के जैविक माता-पिता या अभिभावक इन्हें लेना चाहते हैं तो वे 60 दिन के भीतर जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) के दूरभाष नंबर 01972-223344 या जिला कार्यक्रम अधिकारी के दूरभाष नंबर 01972-225085 पर संपर्क करके तथा अपनी पहचान स्वरूप दस्तावेज दिखाकर इन्हें ले जा सकते हैं।
इस अवधि के दौरान अगर इन बच्चों का कोई भी परिजन या रिश्तेदार सामने नहीं आता है तो जिला बाल कल्याण समिति हमीरपुर इन्हें कानूनी रूप से स्वतंत्र कर देगी, ताकि इन्हें गोद लिया जा सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

माता-पिता की याद में 350 पौधे लगाए 

गढ़शंकर, 9 सितंबर: गढ़शंकर के निकटवर्ती गांव डोगरपुर में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके श्रीमती गुरुदेव कौर और तथा श्री हरमेश लाल यादगार वेलफेयर क्लब डोगरपुर के अध्यक्ष राज कुमार द्वारा गांववासियों के...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर , होशियारपुर व रोपड़ बार एसोसिएशनज के वकील डिप्टी स्पीकर के घर तक आज 11 बजे निकालेंगे विरोध मार्च

बार एसोसिएशनज के सदस्य वकील आज डिप्टी स्पीकर के घर तक निकालेंगे विरोध मार्च गढ़शंकर क्षेत्र को श्री आनंदपुर साहिब जिले में प्रस्तावित विलय के विरोध में। गढ़शंकर, 13 नवंबर (भारद्वाज): बार एसोसिएशन गढ़शंकर...
article-image
पंजाब

नए मतदाताओं को दिए मतदाता पहचान पत्र दिए व युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित : लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 25 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे...
पंजाब

बिस्त दोआब नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने बिस्त दोआब नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई मनजीत लाल ने बताया कि यह शव इब्राहिमपुर के पास सेफन...
Translate »
error: Content is protected !!