लॉरेंस बिश्नोई ने टॉप 10 टारगेट सूची का किया खुलासा : सलमान खान का नाम सबसे ऊपर, जिगाना पिस्तौल अमेरिका से मंगवाई थीं

by

चंडीगढ़ : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी टॉप 10 टारगेट सूची का खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष करते हुए कहा कि अभिनेता सलमान खान का नाम उन्में सबसे ऊपर है। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत सिंह का भी नाम शामिल है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी से लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वर्ष 1998 में सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है। समुदाय की आहत भावनाओं का बदला लेने के लिए वह सलमान खान को मारना चाहता था। बिश्नोई ने पिछले साल दिसंबर में एनआईए के सामने कबूल किया था कि उनके निर्देश पर उनके सहयोगी संपत नेहरा ने सलमान खान के मुंबई स्थित आवास की रेकी की थी। नेहरा को हालांकि हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार कर लिया था।
इस साल 11 अप्रैल को सलमान खान को एक धमकी भरी कॉल आई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। उस पर अभिनेता को धमकी भरा ईमेल भेजने का आरोप है। वहीं सलमान खान से जुड़ा एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी की कर दी थी।
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के कार्यालय को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है। बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत भी निशाना :
बिश्नोई ने एनआईए से कहा कि वह सलमान खान के अलावा दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत को भी निशाना बना रहे थे। बिश्नोई ने कहा कि शगुनप्रीत उनकी हिट लिस्ट में था। शगुनप्रीत पर विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारोपियों को पनाह देने का आरोप है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने दावा किया था कि उसने विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। बिश्नोई ने एनआईए के सामने कबूल किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या के विकास सिंह ने गिरोह के गुर्गों को बाद में शरण दी।

जिगाना पिस्तौल अमेरिका से मंगवाई : लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसने वर्ष 2021 में कुख्यात गोगी गिरोह के लिए गोल्डी बराड़ के माध्यम से अमेरिका से दो ‘जिगाना’ पिस्तौल खरीदी थीं। गिरोह के सदस्यों ने इस साल अप्रैल में तिहाड़ जेल की कोठरी के अंदर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी। कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ ने ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
अब इंटेलीजेंस एजेंसियों को शक है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में इसी जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है। जिसे लॉरेंस बिश्नोई ने मुहैया करवाई थी। बता दें कि पुलिस की मौजूदगी में 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में एक अस्पताल ले जाते समय अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 : तैराकी, फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन व बास्केबाल में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

डिप्टी कमिश्नर ने जिला स्तरीय तैराकी मुकाबलों की करवाई शुुुरुआत होशियारपुर, 30 सितंबर: ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ खेल मुकाबलों के दूसरे दिन आज जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने...
article-image
पंजाब

23.12 मिनट की एवरेज से 336 शिकायतों का किया गया निपटारा – जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों की 100 प्रतिशत रही कारगुजारी

सी-विजल एप: 100 मिनट से भी कम समय में शिकायतों का निपटारा करने में होशियारपुर पंजाब में अव्वल डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी गति से कार्य...
article-image
पंजाब

अधिक से अधिक पौधे लगाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी – विजय कुमार भट्टी

पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा- बीरमपुरी गढ़शंकर, 6 अगस्त: जहां पर्यावरण प्रेमियों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं संस्था शिवालिक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में मिली ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी : दिल्ली में गाड़ी से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद

नई दिल्ली।  परिवहन विभाग ने दी जानकारी पंजाब के परिवहन विभाग ने इस गाड़ी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है और इस गाड़ी का पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!