विजटर वीजा पर गया सत्यम, न्यूजीलैंड पुलिस में बन गया अफसर : ईलाके का पहला युवक जो न्यूजीलैंड  पुलिस में अफसर बना

by
गढ़शंकर : सैला खुर्द से नरेंद्र कुमार गौतम व अंजना गौतम के बेटे सत्यम गौतम न्युजीलैंड विजटर वीजा पर गए थे और वहां पर अपने जीजा के साथ जेल में गए तो उनकी बाडी फिटनस देख कर जेल अधिकारी ने उसे पुलिस में अप्लाई करने को कहा तो सत्यम गौतम सभी टेस्ट कलीयर कर न्यूजीलैंड पुलिस में कोरेकशन आफिसर एंड ग्रेजूएटिड भर्ती हो गए। ईलाके में पहला युवक है जो न्यूजीलैंड पुलिस में कोरेकशन आफिसर एंड ग्रेजूएटिड भर्ती हुए।
                   सत्यम गौतम पांच अगस्त 2023 को न्यूजीलैंड अपनी बहन को मिलने गया था। सत्यम गौतम का जीजा वहां पर न्यूजीलैंड पुलिस में प्रिजन आफिसर के पद पर तैनात है। सत्यम गौतम अपने जीजे के साथ वहां पर जेल में गया तेा जेल अधिकारी ने सत्यम गौतम की बाडी फिटनेस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सत्यम से कहा कि आप पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन करें। जिसके बाद जीजा के कहने पर सत्यम ने न्यूजीलैंड पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन कर दिया। जिसके बाद सत्यम रिटन टैस्ट, फिजीकल टैस्ट पास कर लिए। इसके बाद हुए मैडीकल टैस्ट में भी टोटल फिट आने के साथ साथ मैडीकल टैस्ट में सत्यम की मैडीकल रिर्पोट में वेजीटेरियन अल्कोहल फ्री बाडी का परिणाम आया। जिसके बाद न्यूजीलैंड पुलिस ने सत्यम को पांच साल का वर्क वीजा दे दिया और  वलकेरिया प्रिजन ते आवारमुटु के  परिसर में आयोजित समारोह में कोरेकशन आफिसर एंड ग्रेजूएटिड की डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान उनके साथ सत्यम के जीजा अक्षय कुमार,बहन अंकिता गौतम, ताया अविनाश राय और ताई नीलम रानी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पहली बार हुया कि विजटर वीजा पर गया युवक वहां पर पुलिस में आफिसर के पद पर भर्ती हो गया।
    सत्यम गौतम ने बारहवीं तक की पढ़ाई किंग एडवर्ड सकूल माहिलपुर में की थी और बीबीए रियात बाहरा कालेज होशियारपुर से की थी। विजटर वीजा पर जाने से पहले सत्यम एमबीए कर रहा था। कालेज में सत्यम को मिस्टर प्रफेकट का खिताव से भी नवाजा गया था। सत्यम जिम का शौकीन था और उसने हर्बल लाईफ डाइटिशियन का र्कोस किया था। सत्मय अपनी माता अंजना गौतम के साथ कासमेटिक एंड ज्वैलरी शाप पर हरबललाईफ का काम करता था। सत्यम के पिता नरेंद्र गौतम सैला खुर्द में अपना जर्नल स्टोर है और वह पत्रकारिता भी करते है।

 सैला खुर्द के परवेश गुप्ता, जीवन प्रकाश, सुरिंद्र अग्रवाल, रंजीत कुमार, पंकज सहदेव, करण राणा, दविंद्र राणा, राकेश बब्बू, दिनेश कुमार, अनिल गुप्ता, मखन सिंह और आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय ने सत्यम गौतम और उसके परिवार को वधाई देते हुए कहा कि इलाके के लिए यह गौरव की बात है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

घृणा से नहीं, प्यार से नशे में लिप्त युवा इस दलदल से आएंगे बाहर : DGP प्रवीर रंजन

गढ़शंकर के डॉ. श्रवण कुमार ख़रीटा व धीरज कुमार को मिला सम्मान चंडीगढ़ : नशे की लत में लिप्त व्यक्ति समाज से कट जाता है। उससे सब घृणा करने लगते हैं। लेकिन असल में...
article-image
पंजाब

आप सरकार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं : निमिशा मेहता

गढ़शंकर: 23 सितम्बर जालंधर शहर में डीसीपी पंजाब पुलिस नरेश डोगरा से मारपीट, गाली गलौज तथा आधी रात को सिविल अस्पताल में जाकर एक महिला अधिकारी के साथ गलत व्यवहार करने के मामले की...
article-image
पंजाब

सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल को केंद्र ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा

जालंधर :  जालंधर से  भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और पार्टी में शामिल हुए पूर्व आप विधायक शीतल अंगुराल को केंद्र ने वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है।  दोनों नेताओं के भाजपा...
article-image
पंजाब

T-road can put you in

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 03 : The Panch Mahabhutas have been used correctly in the internal structure of our building, all the units of the building have also been built as per Vastu and the external...
Translate »
error: Content is protected !!