विधान सभा चुनावों में चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा बढ़ा कर 40 लाख रुपए की: हिमांशु जैन

by

नोडल अधिकारी एक्सपेंडीचर मानिटरिंग ने अकाउंट टीम व सहायक खर्चा आब्जर्वरों को दी ट्रेनिंग
होशियारपुर, 10 जनवरी: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) कम- नोडल अधिकारी एक्सपेंडीचर मानिटरिंग हिमांशु जैन ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से आगामी विधान सभा चुनाव -2022 के दौरान चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के खर्चे पर तीखी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से हाल ही में विधान सभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब में उम्मीदवार के खर्चे की सीमा बढ़ा कर अधिकतर 40 लाख रुपए कर दी है। इससे ज्यादान खर्च करने पर उम्मीदवार के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अकाउंट टीमों व सहायक खर्चा आब्जर्वरों को ट्रेनिंग देने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले खर्चे पर निगरानी रखने के लिए जहां चुनाव आयोग की ओर से विशेष खर्चा आब्जर्वर भेजे जाएंगे वहीं स्थानीय स्तर पर भी टीमें गठित की गई है।
नोडल अधिकारी हिमांशु जैन ने इस दौरान चुनावी स्टाफ को चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के खर्चे के रिकार्ड को मेनटेन करने संबंधी हिदायत देते हुए बताया कि जिला स्तर पर चुनावी खर्चे की निगरानी के लिए जिला स्तरीय एक्सपेंडीचर मानिटरिंग टीम स्थापित की गई है। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान टीम सदस्यों को आदर्श चुनाव आचार संहिता संबंधी ध्यान में रखने वाली बातें और नियमों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि राजनीतिक पार्टियों के खर्च की निगरानी संबंधी बनाईं गई कमेटियां अपना काम निष्पक्षता व तनदेही के साथ करें। उन्होंने चुनावी स्टाफ का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उनको गर्व महसूस करना चाहिए कि वे चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने समूह अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल और योजनाबद्ध तरीके से ड्यूटियां निभाएं। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, कानूनगो दीपक कुमार भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बैकफिंको की ओर से 9 लाभार्थियों के करीब 26 लाख रुपए के ऋण मंजूर: अमित कुमार पांचाल

गढ़दीवाला के लाभार्थी को एजुकेशन ऋण के अंतर्गत मिलेगा 5 लाख रुपए, बैकफिंको की ओर से 22 केसों में 38 लाख रुपए के ऋण जारी, 9 नए केसों में जल्द जारी होंगे 26 लाख...
article-image
पंजाब , हरियाणा

तिवारी ने चंडीगढ़ में संपत्तियों के सांझा रजिस्ट्रेशन पर अध्यादेश/कानून लाने का दिया आश्वासन

चंडीगढ़, 4 मई: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आश्वासन दिया है कि इंडिया की सरकार चंडीगढ़ में संपत्तियों के सांझा रजिस्ट्रेशन के मुद्दे...
article-image
पंजाब

सोम दत्त अमरोह भाजपा मंडल तलवाड़ा के उपाध्यक्ष नियुक्त

तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल अध्यक्ष तलवाड़ा विनोद कुमार मिट्ठू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मन्हास विशेष रूप से शामिल हुए। इस...
article-image
पंजाब

मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा ने कमालपुर चौक से राम मंदिर रोशन ग्राउंड तक बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में शहर में करवाए जा रहे हैं बेहतरीन विकास कार्य 27.51 लाख रुपए की लागत से होगा सडक़ का निर्माण कार्य होशियारपुर  : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!