गढ़शंकर : पंजाब जल स्रोत के सेवानिवृत मुलाजिमों का शिष्टमंडल महासचिव सोहन सिंह भूनो तथा रामजी दास की अगुवाई में हलका विधायक गढ़शंकर जय किशन रौड़ी से मिला। जिन्हें पंजाब सरकार के मुलाजिमों वाली पुरानी 1-1-2004 से पहले वाली पैंशन जल स्रोत के मुलाजिमों पर लागू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इन नेताओं को विधायक जयकिशन रौड़ी ने भरोसा दिलाया कि मांग पत्र आधारित मांगों में शामिल पैंशन की समस्या को लेकर वह जल्द मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से बातचीत करेंगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सेशन में भी जल स्रोत के मुलाजिमों पर पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने को लेकर मांग की जाएगी। इस शिष्टमंडल में शिंगारा राम भज्जल, रोशन लाल, रामपाल, लखवीर सिंह, बालचंद बेदी तथा अविनाश चंद विशेष रुप से मौजूद थे।