गढ़शंकर :
विश्व वातावरण दिवस के मौके पर हलका विधायक जय किशन रौड़ी ने गांव पद्दी सूरा सिंह, कोट राजपूतां, डल्लेवाल, मेहदवाणी एवं पीपलीवाल में गांववासियों को पर्यावरण की देखरेख के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांववासियों से वातावरण को हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की प्रेरणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार जनता के साथ किए सभी वादों को पूरा करेगा। जिसमें से सरकार प्रत्येक घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की सुविधा जुलाई से शुरु कर चुकी है। इस मौके पर संजय कुमार पीपलीवाल, सरपंच बलदीप सिंह, चरनजीत सिंह चन्नी, शलैन्द्र कुमार, गुरचैन सिंह, नरेश कुमार, ग्रंथी राणा कोट, सुरेन्द्र कटारिया, अशोक कुमार कटारिया, भाग सिंह, परगन सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे।