वीडियो मुख्यमंत्री के खास मंत्री की,मुख्यमंत्री को देंगे, अगर करवाई नहीं की तो कर दी जाएगी जनतक : बिक्रम मजीठिया

by

चंड़ीगढ़ : पंजाब में तेजतरार बरिष्ठ अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक पेन-ड्राइव दिखते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री भगवंत मान दूंगा, अगर उन्हीनों करवाई नहीं की तो इसे जनतक करूंगा। यह शब्द बिक्रम मजीठिया ने शिरोमणि अकाली दल कार्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहे । इसके बाद आप सरकार और मुख्यमंत्री एक बार फिर से घिरती दिख रही है। अव सरकार को आगे आकर उक्त वीडियो की जाँच करवानी चाहिए और अगर वीडियो पाई गई तो मुख्यमंत्री तुरंत के खिलाफ करवाई करनी चाहिए अन्यथा मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान लग जाएगा।
उन्हीनों ने पेनड्राइव से किस मंत्री के नाम का खुलासा होगा कि सवाल के उत्तर में कहा कि वह मंत्री मुख्यमंत्री का खास मंत्री है। उक्त मंत्री ने किसी का काम करवाने के लिए शोषण किया है और यह वीडियो चोरी छिपे नहीं वालन्टियरी बनाया गया है । इस दौरान उन्हीनों दिल्ली के एक नेता संजीव कुमार का नाम लेकर कहा के वहां भी राशन कार्ड बनवाने के नाम शोषण किया गया था।
उन्हीनों ने कहा कि मैं एक हुआ था तो वहां पर एक व्यक्ति मुझे उक्त पेनड्राइव देने लगा मैने पेनड्राइव बिना देखे लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने कंप्यूटर का इंतज़ाम किया और उस मैने वीडियो उस व्यक्ति मोबाइल और कंप्यूटर पर देखी। लेकिन थोड़ी ढेर देखने के बाद उससे बंद करवा दिया मैं उसे ही नहीं सका। अब हमे आश है कि यह पेनड्राइव मुख्यमत्री के पास पहुँच वह इस पर करवाई करे। मजीठिया ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान मुख्यमंत्री की रिहायश पर फोन किए लेकिन मुख्यमंत्री से संपर्क नहीं हो सका। उन्हीनों कहा कि यह वीडियो वह खुद नहीं देख सके। इसलिए अभ मुख्यमंत्री को ही भेजेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूँ कि यह वीडियो कटारूचक्क की वीडियो से भी ऊपर है।
उन्हीनों ने कहा कि जिस तरह से कटारूचक्क मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने काम किया और मामले को दबा दिया। यह हम सभी को पता है। सरकार बदलने पर यह मामला तो सहमने आएगा ही और सिट की कारवाई जाँच होगी। मुखयमंत्री की कटारूचक्क पहली पसंद है अगर इस पर करवाई नहीं की गई तो समझ लेना यह मंत्री उनकी मनपसंद है।
मजीठिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इन मंत्रियों मिलाने की जगह दूर ही रहे। पत्रकारों से कहा कि आप भी इनसे दूर रहे ।आप भी इन मंत्रियों के सम्पर्क में आकर फंस सकते है ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Naib Tehsildar arrested by Vigilance

Chandigarh/June 17/Daljeet AjnohaI :n a campaign against corruption in Punjab, Punjab Vigilance Bureau has arrested Naib Tehsildar Vrinderpal Singh Dhoot resident of village Dhoot Kalan, Hoshiarpur on charges of possession of property above his...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेपी नड्डा से मिले सीएम सुक्खू : स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की रखी मांग

एएम नाथ l नई दिल्ली / शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान...
पंजाब

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से परीक्षा केंद्रों की सीमा के आस-पास 100 मीटर घेरे के अंदर धारा 144 लगाने के आदेश

होशियारपुर, 28 जनवरी: जिला मजिस्ट्रेट अपनीत रियात ने बताया कि कंट्रोलर(परीक्षा) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं ओपन स्कूल सप्लीमेंट व दसवीं, बारहवीं श्रेणी सुनहरी मौका(डी.आई.सी) की परीक्षाएं 29 जनवरी से 11...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने कांगड़ा जिले के बीड़...
Translate »
error: Content is protected !!