वीरेंद्र कंवर ने लोअर बसाल में किया एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम अभियान का शुभारंभ

by

ऊना, 18 अगस्त: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम अभियान के अंतर्गत आज राजकीय उच्च पाठशाला लोअर बसाल में एक पौधा रोपित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पारिस्थितिकी में संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे यहां हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है तो वहीं मृदा संरक्षण में भी सहायक होते है। पेड़-पौधे बरसात के दिनों में मिट्टी को बहने से रोकते है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों से ही प्रकृति का सौन्दर्य है। वन संपदा अपने आस-पास के वातावरण में नमी बनाए रखकर तापमान को कम करने में मददगार होते है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण केवल औपचारिकता के तौर पर नहीं करना है बल्कि पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी सुनिश्चित करनी है ताकि वह जीवित रह सके। उन्होंने सभी लोगों से आहवान किया कि वह कम से कम पांच पौधे रोपित करके उनका संवर्धन करें तथा अन्यों को भी पौधा रोपित करने के लिए प्रेरित करें।
ग्रामीण विकास मंत्री ने इस मौके पर बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं व आशीर्वाद योजन के तहत अंकिता बंसल को 1 लाख 30 हजार 750 रूपए के आर्थिक सहायता के चैक भी वितरित किए। इसके अतिरिक्त मंत्री द्वारा अन्य लाभार्थियों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता के चेक बांटे गए। इस अवसर पर पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों को फलदार पौधे भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर द्वारा प्राइमरी स्कूल लोअर बसाल में निर्माण हेतु 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने स्कूल में टाइलों के लिए भी 3 लाख रुपए स्वीकृत किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल में वॉलीबॉल मैदान के लिए डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, प्रधान लोअर बसाल संदीप, उपनिदेशक शिक्षा दवेंद्र चंदेल, मुख्याध्यापक सतीश ठाकुर अध्यापक संजीव लठ्ठ व स्कूल के समस्त स्टाफ सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने अंकुश को भेंट की क्रिकेट किट : अंकुश इंडियन डेफ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में लेंगे भाग

रोहित जसवाल। । ऊना, 17 अक्तूबर। जिला ऊना में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को स्थानीय खिलाड़ी अंकुश को एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय युवा दिवस का सूत्रधार कला संगम कुल्लू के परिसर में किया आयोजन : कुल्लू के अलग अलग विकासखंडो से आए हुए लगभग 70 युवाओं ने लिया भाग

कुल्लू :  युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा गत दिवस 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन सूत्रधार कला संगम कुल्लू के परिसर में किया गया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

9 IAS और एक IFS अधिकारी का ट्रांसफर आदेश जारी

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 IAS और एक IFS अधिकारी का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।...
Translate »
error: Content is protected !!