शर्मनाक घटना : रिटायर्ड पुलिस इंस्पैक्टर ने 8 महीने की बच्ची पर पिस्तौल तान कर उसकी मां से जबरन शारीरिक संबंध बनाए

by

साहनेवाल, 10 अक्तूबर : किराये पर रहने वाली एक विवाहिता की 8 महीने की बच्ची पर पिस्तौल तान कर रिटायर्ड पुलिस इंस्पैक्टर ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। फिलहाल उक्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गौरतलब है कि चौकी मुंडियां कलां के अधीन आते मुंडियां टिब्बा के सुखदेव नगर में रिटायर्ड पुलिस इंस्पैक्टर गुरदीप सिंह पुत्र गुरदित्ता सिंह निवासी मुंडियां खुर्द का एक बरामदा है। यहां पीडि़ता अपने पति तथा 8 महीने की बच्ची के साथ किराये पर रहती है। पीडि़ता ने अपने बयानों में पुलिस को बताया कि उसका पति काम की तलाश में गया हुआ था। इस दौरान मालिक गुरदीप सिंह अचानक कमरे में दाखिल हुआ तथा बैड पर पड़ी हुई 8 महीने की बच्ची पर कथित तौर पर पिस्तौल तान कर उसकी मां से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
इसके बाद पूर्व इंस्पेक्टर गुरदीप बाजवा ने पीडि़ता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। मौके पर ही पीडि़ता के पति के आने पर गुरदीप बाजवा के साथ उसकी हाथापाई हो गई। पिस्तौल की नोक पर ही वह पीडि़ता तथा उसके पति को डरा धमका कर वहां से फरार हो गया। जांच अधिकारी चौकी मुंडियां कलां इंचार्ज लखविन्द्र मसीह ने बताया कि पीडि़ता का मैडिकल करवा दिया गया है, जबकि मुलजिम रिटायर्ड पुलिस इंस्पैक्टर की तलाश की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब व यू टी कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा रहा है । कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बंगा चौक में नारे लगाते हुए पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले कर्मचारियों से वादा किया था कि सभी प्रकार के कच्चे और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करते हुए नियमित पैमाने पर सुरक्षित किया जाएगा, रिक्त पदों को भरा जाएगा, डीए की किस्तों का भुगतान होगा, आंगनबाडी, मिड डे मील वर्कर्स और आशा वर्कर्स के भत्ते बढ़ाए जाएंगे, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाएगी। सरकार ने एक भी मांग को लागू न कर कर्मचारियों से बड़ा वादाखिलाफी की है। सरकार हकों की मांग कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों और मेहनतकशों के उत्पीड़न के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश कर रही है। वित्त मंत्री और अन्य अधिकारियों के अड़ियल रवैये के कारण बातचीत का अंत नहीं हो रहा है, जिससे आरोपितों और पेंशनभोगियों में गुस्सा, हताशा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो 16 अक्टूबर को पंजाब के कर्मचारी और पेंशनभोगी मोरिंडा में एक विशाल रैली करेंगे और कड़ा रुख अपनाएंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस मोर्चा में शामिल होने की अपील की। इस मौके कर्मचारी नेता सुच्चा सिंह सतनौर, सुरजीत कुमार काला, मंजीत अरमान, हंस राज, गुरदेव ढिल्लों, चरण दास, नरेश फौजी, राजकुमार, कुलविंदर सहुंगारा, बलवीर बैंस, जगदीश लाल, गुरनाम हाजीपुर, जरनैल दघम, संदीप कुमार, जसवीर, रंजीत सिंह, हरजिंदर सुन्नी, गुरमेल सिंह, सरूप चंद, परमानंद, सिंगरा राम, प्रवीण कुमार समेत कई नेता मौजूद थे।

गढ़शंकर: पंजाब व यू टी कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा रहा है । कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बंगा चौक में नारे लगाते हुए पुतला फूंक...
article-image
पंजाब

कांग्रेस नेता बाजवा को नहीं किया जाए बेवजह परेशान : जांच निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सख्ती से की जाए

चंडीगढ़ । पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और उसके पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को राज्य में कथित रूप से तस्करी...
article-image
पंजाब

हथियार तस्कर को ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल, .30 कैलिबर पिस्टल, तीन मैगजीन और नकली करंसी के साथ किया गिरफ्तार

अमृतसर  : अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से हथियार तस्करी और आतंकवाद फैलाने की साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने एक हथियार तस्कर को ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल, .30 कैलिबर पिस्टल, तीन...
Translate »
error: Content is protected !!