शिकार बन फंसती चली गईं सैकड़ों युवतियां – सिक्‍योरिटी गार्ड ने बिछाया सम्‍मोहन का ऐसा जाल : एक गलती ने पहुंचा दिया जेल

by

नई दिल्ली । युवतियां सुरक्षा गार्ड की बातचीत के ‘सम्मोहन’ में आ जाती थीं और कहती थीं कि उसे नहीं पता कि वह किस बारे में बात कर रहा है। इस तरह यह शख्स सैकड़ों युवतियों को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो चुका था।

इस सिक्योरिटी गार्ड की शिकार बनीं ज्यादातर युवतियां पुलिस से अपनी आपबीती साझा करने की बजाय चुप रहीं. साथ ही युवतियों की चुप्पी का फायदा उठाकर वह एक के बाद एक नई युवतियों को अपना शिकार बनाता गया।

23 नवंबर को इस सिक्योरिटी गार्ड की साजिश का शिकार एक युवती बहादुरी से सामने आई और साइबर वेस्ट पुलिस स्टेशन में उसकी हरकतों की शिकायत की. अपनी शिकायत में लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने एक वैवाहिक वेबसाइट पर अपनी शादी के लिए प्रोफाइल बनाई थी. इस प्रोफाइल पर मनोज गाहल्याण नाम के शख्स ने रुचि जताई थी. मनोज की प्रोफाइल आकर्षक थी, इसलिए वह आरोपियों से बातचीत करता था.

यह बातचीत पहले वेबसाइट के मैसेंजर और फिर फोन के जरिए शुरू हुई. कुछ दिनों की बातचीत के बाद मनोज उस पर मिलने का दबाव बनाने लगा, ताकि वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकें। लड़की से मनोज की बातचीत अच्छी हो गई और दोनों के बीच मुलाकातें शुरू हो गईं. इन मुलाकातों के दौरान मनोज ने उसे अपनी बातों के ‘मोह’ में ऐसा फंसाया कि वह उससे शादी के सपने देखने लगी। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने उनसे जुड़ी सारी जानकारी जुटानी शुरू कर दी.

इस जानकारी में लड़की की वित्तीय स्थिति के साथ-साथ उसके क्रेडिट कार्ड का विवरण भी शामिल था। इसके बाद आरोपी मनोज ने चुपके से लड़की का क्रेडिट कार्ड हासिल कर लिया और उसे बिना बताए वित्तीय लेनदेन करना शुरू कर दिया। वहीं, वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मनोज से मिलने और बात करने की कोशिश की, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पश्चिमी जिला डीसीपी विचित्रवीर ने बताया कि आरोपी मनोज ने पीड़ित के खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे. जांच में पता चला कि बैंक में दर्ज पता फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए लेनदेन की जांच शुरू कर दी। ट्रांजैक्शन लिंक की मदद से पुलिस उन दुकानों तक पहुंची, जहां से आरोपियों ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की थी। इन दुकानों से मिले सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई.

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए साइबर वेस्ट पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर धर्मेंद्र के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें SI रोहन, हेड कांस्टेबल नवीन और कांस्टेबल राजेंद्र भी शामिल थे. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी मनोज की लोकेशन भी जल्द ही मिल गई और पुलिस टीम ने छापेमारी कर 35 वर्षीय आरोपी मनोज गाहल्याण को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस पूछताछ में मनोज ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

आरोपी मनोज ने बताया कि वह पानीपत (हरियाणा) के जोरशी खालसा का रहने वाला है। वह आजीविका के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। 2017 में उसने कई वैवाहिक साइटों पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाई। फिर उसके बाद, उन्होंने इन मैट्रोनियल साइटों पर उन युवतियों की तलाश शुरू कर दी।

जिनकी वित्तीय प्रोफ़ाइल अच्छी है और वे शादी के लिए उपयुक्त पुरुषों की तलाश में हैं। वह पहले इन लड़कियों को अपना प्रोफाइल भेजता था और फिर जो लड़कियां दिलचस्पी दिखाती थीं, उनसे बातचीत शुरू करता था।

वह इन लड़कियों को फंसाने के लिए उन्हें अपनी अलग-अलग कहानियां सुनाता था। उनका पूरा भरोसा जीतने के बाद वह लड़कियों को मिलने के बहाने बुलाता था और चालाकी से उनके क्रेडिट और डेबिट कार्ड हासिल कर लेता था। इसके बाद वह लड़कियों के अकाउंट में आए पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने 2017 से अब तक कितनी युवतियों को ठगा है। अब तक के अनुमान के मुताबिक पुलिस का मानना ​​है कि उसने सैकड़ों युवतियों को अपना शिकार बनाया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2 करोड़ से ज्यादा कीमत की चोरी की 14 गाड़ियां बरामद, 5 गिरफ्तार : गैंग का पर्दाफाश, गैंग का मास्टरमाइंड बी.टेक पास इंजीनियर

नई दिल्ली, 13 अप्रैल । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से लाखों कीमत की हाई सिक्योरिटी वाली लग्जरी गाड़ियों को चंद सेकंड में हाईटेक टेकनिक से चुराकर पंजाब और दूसरे राज्यों में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

छत से गिरे दो युवक, एक की मौत : चुराह के भंजराड़ू में भवन से गिरे थे दो युवक

एएम नाथ। चम्बा (चुराह) :   चुराह के भंजराड़ू में भवन से दो युवक गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है। युवक भवन की छत कैसे...
article-image
Uncategorized , पंजाब

अविनाश राय खन्ना की बदौलत जरूरतमंद परिवार की बेटी की शिक्षा पूरी करने का सपना हुआ साकार : जरूरतमंद परिवार की बेटी की शिक्षा के लिए चेक किया भेंट

अविनाश राय खन्ना की बदौलत जरूरतमंद परिवार की बेटी की शिक्षा पूरी करने का सपना हुआ साकार जरूरतमंद परिवार की बेटी की शिक्षा के लिए चेक भेंट किय गढ़शंकर, 26 जून : गढ़शंकर क्षेत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गर्ल्स स्कूल में मनाया गया बालिका दिवस, प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने किया छात्राओं का मार्गदर्शन : भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतियोगिताओं में छात्राआंे ने दिखाई प्रतिभा

हमीरपुर 24 जनवरी। बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने...
Translate »
error: Content is protected !!