शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं के स्वागत के लिए समितियां गठित : डॉ. मदन कुमार

by
एएम नाथ। मंडी, 14 फरवरी  : अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में देवता उप-समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने की।
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव देव समागम का अनूठा पर्व है तथा मंडी जनपद के देवी-देवताओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में पहुंचने वाले सभी देवी-देवताओं का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया जायेगा, जिसके लिए कमेटियों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवी-देवताओं के ठहरने के स्थान पर बिजली, पानी तथा सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम को संस्कृति सदन में अतिरिक्त कूड़ा दान स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां देवी देवता ठहरते हैं, वहां पर लगाई गई पानी की टंकियों से पानी व्यर्थ न बहे, यह सभी विभाग तथा संस्थान सुनिश्चित करें। महोत्सव के दौरान विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, यह सुनिश्चित करें तथा समय रहते आवश्यक मरम्मत कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग चल रहे निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें तथा सड़क के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को महोत्सव आरंभ होने से पहले हटा लें।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इस बार देवताओं के ठहरने के स्थान पर बेहतर सफाई व्यवस्था करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवियों की भी सेवाएं ली जायेगी। उन्होंने कहा कि देवताओं के रहने के स्थान पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। महोत्सव के दौरान निकलने वाली शाही जलेब निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत निकले यह सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें देव परम्पराओं का पालन किया जायेगा।
सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा देवी-देवताओं तथा देवलुओं से संबंधित विभिन्न मदों पर चर्चा की।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग आरके सैणी, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित देवता उप समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर के जंगल में पेड़ काटने की जानकारी लेने गए गार्ड से की मारपीट : मामला दर्ज

भरमौर। चंबा के भरमौर के जंगल में पेड़ काटने की जानकारी लेने गए गार्ड के साथ मारपीट करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कुंडी बीट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि मंत्री ने डीएवी पब्लिक स्कूल चलवाड़ा के होनहारों को नवाजा : डीएवी संस्था का राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान: चंद्र कुमार*

ज्वाली,30 दिसंबर । कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत चलवाड़ा में डीएवी पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय पर व्यय किए 470 करोड़, कैंसर संस्थान के लिए 85 करोड़ जारीः मुख्यमंत्री सुख्खू

मुख्यमंत्री ने हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नवजीवन पार्क का किया शिलान्यास एएम नाथ/ रोहित जसवाल । नादौन : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नादौन विधानसभा क्षेत्र के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी राजिंदर राणा के समर्थन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष : सुजानपुर के हितों की आवाज़ उठाने पर राणा की विधायक़ी गई: जयराम ठाकुर

एएम नाथ। हमीरपुर :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा उपचुनाव प्रत्याशी राजिंदर राणा के नामांकन में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते...
Translate »
error: Content is protected !!