गढ़शंकर | विश्व अमन शांति के लिए निरंतर 51 वर्ष तक खड़े होकर तपस्या करने वाले श्री बाल योगी स्वामी सुंदर मुनि बोरी वाले महाराज जी बीते वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन ब्रह्मलीन हो गए थे। उनके भक्ति स्थान डेरा बाबा टेढ़ा पीर जो कि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनका जन्म दिवस डेरे की गद्दी नशीन बामदेव मुनि जी महाराज (प्रीति महंत) की अध्यक्षता में तथा ग्राम पंचायत के सहयोग से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारी गिनती में संगत ने पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर डेरे की महंत (प्रीति महंत) ने बताया कि हजारों संगत की हाजिरी में श्री रामायण जी का पाठ करवाया गया। उसके उपरांत श्री निशान साहिब और पीरों की चादर की रस्म निभाई गई। इस अवसर पर दिव्या ज्योति जागृती संस्थान भजन मंडली द्वारा बाबा जी की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी के अलावा सरपंच विनोद कुमार सोनी, भाजपा नेत्री निमिषा मेहता और चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा बड़ी गिनती में डेरे के सेवादार तथा संगत उपस्थित थी।