श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में 1101 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ की यज्ञशाला में धर्मध्वजा का आरोहण

by

होशियारपुर, 1 जनवरी: श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर, बस्सी ग़ुलाम हुसैन में प्रस्तावित 1101 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के अंतर्गत निर्माणाधीन यज्ञशाला के मुख्य कुंड में धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण स्वामी उदयगिरि जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर विधायक ब्रह्मशंकर जिंपा, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, मेयर सुरिंदर छिंदा तथा पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक ब्रह्मशंकर जिंपा ने बताया कि 19 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले 1101 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के दौरान एक दिन का सम्पूर्ण लंगर उनके द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से यज्ञ में तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि स्वामी उदयगिरि जी महाराज सर्वकल्याण एवं भक्तों की रक्षा के संकल्प के साथ इस दुर्लभ महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि जिला प्रशासन इस महान धार्मिक आयोजन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा और उन्होंने यज्ञ की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मेयर सुरिंदर छिंदा ने कहा कि वह स्वामी उदयगिरि जी महाराज के ब्रह्मलीन गुरु स्वामी श्री महंत बसंतगिरि जी महाराज के समय से ही श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने स्वामी उदयगिरि जी को गुरु के प्रति अनन्य श्रद्धा, निष्ठा और भक्ति की जीवंत मिसाल बताया।

पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि यह होशियारपुर की पुण्यभूमि का सौभाग्य है कि शिवसंकल्प की भावना से इस महान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। मंदिर के महासचिव अनुराग सूद ने जानकारी दी कि इससे पूर्व ऐसा दुर्लभ यज्ञ वर्ष 1925 में श्री कालीनाथ कालेश्वर तीर्थक्षेत्र, हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुआ था। बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. हर्षविंदर सिंह पठानिया ने क्षेत्रवासियों से यज्ञ में यजमान बनने एवं सहयोग करने की अपील की। वहीं स्वामी शरणानंद दास जी महाराज ने कहा कि यज्ञों में आहुति से सकारात्मकता का प्रसार होता है, वातावरण शुद्ध होता है और पापों का क्षय होता है।

इस अवसर पर बार प्रेसिडेंट पी.एस. घुम्मन, एडवोकेट आरती सूद मेहता, एडवोकेट नवदीप सूद, पार्षद लवकेश ओहरी, विवेक सूद, संजीव सूद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरवीर सिंह नंदी, सरपंच सुखजिंदर सिंह काका, ब्रिज मट्टू, राजिंदर कुमार, ठाकुर नरिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

चंबा के वुड क्राफ्ट ने मोहा सबका मन

क्राफ्ट्स बाजार के स्टाल नंबर 52 में चंबा के पवन कुमार बनाते हैं लकड़ी से विभिन्न प्रकार की आकृतियां होशियारपुर, 26 मार्च:   जिला प्रशासन की ओर से लाजवंती स्टेडियम में लगाए गए क्राफ्ट्स बाजार...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिस, माईनिंग विभाग व माईनिंग माफिया की मिलीभुगत के साथ धड्ल्ले से गढ़शंकर व माहिलपुर में चल रही अवैध माईनिंग . निमषा मेहता

गढ़शंकर मे जल्द अवैध माईनिंग के खिलाफ किया जाएगा धरना प्रर्दशन मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए अवैध माईनिंग के झूठे आरोप लगाए जा रहे : मनवीर सिंह गढ़शंकर : विधानसभा...
article-image
पंजाब

छोटे साहिबजादों की कुर्बानी ने मानवता को अन्याय और जुल्म के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा दी : सीएम भगवंत सिंह मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज सुबह ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होकर माता गुजरी जी और छोटे साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह जी की बेमिसाल...
article-image
पंजाब

दर्दनाक हादसा : पति-पत्नी और बच्चे की मौत, लोगों ने निकाले शव …पेड़ से टकराई कार

अमृतसर  : अमृतसर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं,...
Translate »
error: Content is protected !!