सजा का ऐलान 27 जनवरी को – शिमला के पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी समेत 8 पुलिसकर्मी दोषी करार

by

शिमला : हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले से जुड़े नेपाली युवक सूरज की लॉकअप में मौत के मामले में चंडीगढ़ स्थित सीबीआई कोर्ट ने शिमला के पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को हत्या का दोषी करार दिया है।
फैसले के बाद अदालत ने सभी दोषियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया. अदालत 27 जनवरी को सजा सुनाएगी.

मामला 2017 का है. शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा है. 4 जुलाई 2017 को छात्रा स्कूल से घर लौटते समय लापता हो गई थी. दो दिन बाद 6 जुलाई को तांदी के जंगल में उसका निर्वस्त्र शव बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हुई. घटना के बाद हिमाचल पुलिस ने तत्कालीन आईजी जहूर हैदर जैदी की अगुआई में एक एसआईटी का गठन किया. टीम ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया जिसमें नेपाली मूल का युवक सूरज भी शामिल था. 18 जुलाई 2017 को कोटखाई थाने में सूरज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

सूरज की मौत के बाद हिमाचल प्रदेश में भारी जनाक्रोश देखने को मिला. पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मामले की सीबीआई को सौंपी गई. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सूरज की मौत पुलिस द्वारा हिरासत में किए गए टॉर्चर के कारण हुई थी. इस मामले को लेकर चंडीगढ़ की सीबीआई विशेष अदालत में सुनवाई चली. अदालत ने अंतिम बहस सुनने के बाद पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया.

आरोपियों में शामिल हैं वरिष्ठ अधिकारी
जहूर हैदर जैदी 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह उस एसआईटी के प्रमुख थे, जिसे कोटखाई गुड़िया कांड की जांच का जिम्मा सौंपा गया था. सीबीआई ने अगस्त 2017 में उन्हें सूरज की मौत के मामले में गिरफ्तार किया. जैदी 582 दिनों तक शिमला के कंडा जेल में रहे। अप्रैल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी. जमानत के बाद भी उनके खिलाफ ट्रायल जारी रहा. जनवरी 2020 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया. तीन साल के निलंबन के बाद जनवरी 2023 में कांग्रेस सरकार ने उनकी सेवाएं बहाल कर दीं. सितंबर 2023 में उन्हें पुलिस विभाग में तैनाती दी गई थी. अदालत के फैसले के बाद दोषियों के लिए सजा का ऐलान 27 जनवरी को होगा. सूरज की मौत के लिए दोषी ठहराए गए पुलिसकर्मियों में से कई उच्च पदों पर रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रोटरी क्लब आफ होशियारपुर की ओर से सिवल हस्पताल होशयारपुर में अन्नपूर्णा दिवस मनाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  रोटरी क्लब की ओर से प्रधान टिमाटनी आहलूवालीया ने वर्ष 2025-2026 की शुरूआत मानवता की सेवा के लिए पहले प्रोजेक्ट अन्नपर्णा देवी माँ के नाम पर 150 मरीजों और उनके रिश्तेदारों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कटेगा एक रुपये- बैंक अधिकारी ने कहा : लगी 22 लाख की चपत…..भूलकर भी न करें ये गलती

चंडीगढ़। इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लिए फेसबुक को माध्यम बनाना हुकुलगंज निवासी बुजुर्ग शशिकांत गुप्ता को महंगा पड़ा। साइबर ठग ने उनसे संपर्क कर उन्हें एक एप्लीकेशन डाउनलोड करा कर उनके खाते से 22...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेबीटी के 187 पदों की काउंसलिंग 7 जनवरी को रावमापा छोटा शिमला में

रोहित जसवाल।  ऊना, 18 दिसम्बर। जेबीटी अध्यापकों के 187 पदों के लिए काउंसलिंग 7 जनवरी, 2025 को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में आयोजित होगी। इस संबंध में जानकारी देते...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विवेक शर्मा का कुटलैहड़ विस क्षेत्र की सभी पंचायतों के समग्र विकास पर जोर : विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए अधिकारियों की बैठक ली, बेहतर समन्वय से कार्य करने के दिए निर्देश

रोहित जसवाल।  ऊना, 6 फरवरी. विधायक विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों के समग्र विकास पर जोर देते हुए अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। गुरुवार...
Translate »
error: Content is protected !!