नई दिल्ली : सतलुज यमुना लिंक नहर पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा मैंबर सुशील गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने हरियाणा के लोगों को एसवाईएल की गारंटी दी है। सुशील गुप्ता ने कहा कि आप सरकार बनने पर हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि प्रत्येक गांव में एसवाईएल नहर का पानी पहुंचेगा तथा प्रदेश के हर गांव में एसवाईएल नहर का पानी पहुंचेगा तथा प्रदेश के प्रत्येक खेत को पानी मिलेगा। गुप्ता ने कहा कि कोई भी पार्टी एसवाईएल का हल नहीं चाहती।
चंडीगढ़ विवाद के मुद्दे पर उन्होंने पिछले दिनीं सोनीपत के गांव भटगाओं में कहा कि चंडीगढ़ को लेकर सूबों में कोई विवाद नहीं, बल्कि यह नेताओं में विवाद है। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा की राजनीति सुधारने के लिए गांव-गांव जाकर ईमानदार लोगों की तलाश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने निंदा प्रस्ताव तो पास कर दिया है पर इससे हरियाणा के लोगों का कोई भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी राजधानी के लिए 20 हजार करोड़ की मांग करनी चाहिए।