गुरदासपुर: देश की सत्ता में हैट्रिक लगाने के साथ पंजाब में अकेले लड़कर जंग जीतने के सपने देख रही भारतीय जनता पार्टी के लिए को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। पार्टी के मौजूदा गुरदासपुर सांसद सनी देओल ने राजनीति से किनारा कर लेने का मन बना लिया है। ऐसे में भाजपा को अब सनी की जगह एक नया चेहरा तलाशना होगा। एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सनी देओल ने 2024 में चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। गौरतलब है कि अभिनेता सनी देओल इस वक्त पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। पार्टी के लिए यह सीट बहुत ही ज्यादा महत्ता रखती है। 1999 से 2004 तक और फिर 2014 से 2017 तक इस सीट पर दिवंगत अभिनेता सांसद रहे हैं। विनोद खन्ना के निधन के बाद जब इस सीट पर 2017 में उपचुनाव हुआ तो कॉन्ग्रेस के बैनर से तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ यहां से जीतकर संसद में पहुंचे। इसके बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेता सनी देओल को मैदान में उतारा। वह जिताऊ उम्मीदवार साबित हुए। यह अलग बात है कि संसदीय क्षेत्र पर ध्यान नहीं देने की स्थिति में सनी देओल की पिछले चार बरस से खासी आलोचना हो रही है।
सनी देओल ने राजनीति से किनारा कर लेने का बना लिया मन : टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सनी देओल ने 2024 में चुनाव नहीं लड़ने की बात कही
Aug 22, 2023