गढ़शंकर। सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल पंडोरी बीत में नवनिर्मित चारदीवारी और साइंस लैब का उद्घाटन गढ़शंकर विधायक आम आदमी पार्टी और डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने किया। मुख्याध्यापक लखविंदर सिंह ने बताया कि इस स्कूल के विद्यार्थी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व अन्य विषय गतिविधियों में ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर स्कूल व गांव पंडोरी बीत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख रहे हैं। पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड तथा एनएमएमएस प्रतियोगी परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मंच संचालन जसवीर कौर ने बखूबी निभाई। स्कूल के अध्यापक अनुपम कुमार शर्मा, तेज पाल, कुशाल सिंह, परविंदर कौर, नवजोत और अनीता खुट्टन ने आज के उद्घाटन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी , स्कूल के मुख्याध्यापक लखविंदर सिंह, सरपंच संतोष, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष कालस, पूर्व सरपंच सरवन राम किसाना, राम शाह, चौधरी कुलवंत सिंह, हुसन लाल , ब्लॉक गढ़शंकर-2 की शिक्षा सुधार टीम के सदस्य रमेश , नोडल अधिकारी कृपाल सिंह तथा विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।
फोटो : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी व अन्य इंस्पायर अवार्ड तथा एनएमएमएस प्रतियोगी परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए। डिप्टी स्पीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी
फोटो : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी व अन्य इंस्पायर अवार्ड तथा एनएमएमएस प्रतियोगी परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए। डिप्टी स्पीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी