सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी नि:शुल्क करवा सकते हैं कोविड का इलाज: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर ने साप्ताहित फेसबुक लाइव के दौरान जिला वासियों को किया संबोधित
पंजाब सरकार की ओर से 31 मार्च तक लगाए गए नाइट कफ्र्यू व अन्य पाबंदियों को 10 अप्रैल तक बढ़ाने के दिए निर्देश
होशियारपुर का वार्ड नंबर 33 का मोहल्ला प्रेमगढ़ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
होशियारपुर I डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि आयुष्मान भारत सरबरत सेहत बीमा योजना के लाभार्थी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना कोविड का इलाज नि:शुल्क करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों का आयुष्मान भारत का कार्ड बना हैं, उन्हें इन सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए खर्चे की चिंता की जरुरत नहीं है, उनका व उनका परिवार का सरकारी व सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। वे आज अपने साप्ताहिक फेसबुक सैशन के दौरान जिला वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से 31 मार्च कर लगाए गए नाइट कफ्र्यू के अलावा अन्य पाबंदियों को 10 अप्रैल तक बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नाइट कफ्र्यू पहले की तरह रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा व साामजिक एकत्रीकरण को लेकर व अन्य जो निर्देश पहले दिए गए थे वे निर्देश 10 अप्रैल तक इसी तरह लागू रहेंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने कोविड की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च को जिले में 161 पाजीटिव मामले सामने आएं है जबकि 9 मौते हुई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों के मुकाबले जिले में टैस्टिंग के अनुसार पाजीटिव मामलों में कुछ कमी आई है, जो कि एक अच्छी बात हैं। जिले में हो रही मौतों पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की एक्सपर्ट टीम ने भी विश्लेषण किया है कि कोविड के कारण होने वाली अधिकतर मौतों का कारण मरीजों के अस्पताल पहुंचने में हुई देरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आएं है, जिसमें मरीज घरेलू एकांतवास में है और उसकी आक्सीजन कम होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों को कहा जाता है लेकिन वे किसी कारणवश अस्पताल में दाखिल नहीं करवाते। इस लिए जब भी कोरोना पाजीटिव मरीज की आक्सीजन में कमी आती है उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के अस्पतालों में बैडों की गिनती के साथ-साथ मरीजों के इलाज के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि कोविड मरीज को इलाज के लिए जालंधर या आसपास के जिलो में न जाना पड़े और उसे जिले में ही इलाज संबंधी तमाम सुविधाएं मुहैया हो सकें। इसके लिए हमने प्राइवेट अस्पतालों के साथ भी टाइअप किया है।
अपनीत रियात ने बताया कि होशियारपुर के वार्ड नंबर 33 के मोहल्ला प्रेमगढ़ को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन ड्राइव बहुत सुचारु रुप से चलाई जा रही है और रोजाना करीब 8 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बस स्टैंड, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में भी विशेष कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर कोविड की जंग को जीतना है। इसके लिए जरुरी है कि हम सभी सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पूरा पालन करें। मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखना व समय-समय पर साबुन व सैनेटाइजर से हाथ धोना यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि कोविड व वैक्सीनेशन को लेकर सही जानकारी ही आगे फैलाएं और अफवाहों से बचें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

9 अगस्त को जिला हैडक्वार्टरों पर सामराज के विरोध दिवस मनाने संबंधी बैठक

गढ़शंकर, 5 अगस्त: आज यहां पार्टी की तहसील कमेटी की बैठक मोहन लाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला सचिव कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल विशेष रूप से उपस्थित हुए। पार्टी के फैसले के बारे...
article-image
पंजाब

चार साल की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माना : लॉ अफसर को सीबीआई की विशेष अदालत ने पंजाब के रिश्वत लेने का दोषी करार देते हुए सुनाया फैसला

चंड़ीगढ़ । लॉ अफसर को सीबीआई की विशेष अदालत ने पंजाब के रिश्वत लेने का दोषी करार देते हुए चार साल की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। लॉ अफसर...
article-image
पंजाब

पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को कांग्रेस ने अहम ज़िम्मेदारी सौंपी

कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञाप्ति के ओर से जारी सूची के अनुसार महाराष्ट्र चुनाव...
article-image
पंजाब

गुरू नानक मिशन अस्पताल कुकड़मजारा में 31 जनवरी तक लैब टैस्टों में पचास प्रतिशत की रियायत : बीबी सुशील कौर

। गढ़शंकर:  गुरू नानक मिशन चैरीटेवल ट्रस्ट नवांगरां-कुलपुर की कार्याकारिणी की मीटिंग गुरू नानक मिशन अस्पताल बाबा बुद्ध सिंह नगर, कुकड़मजारा के कंप्लैकस में ट्रस्ट की मुख्य सेवादार बीबी सुशील कौर की अध्यक्षता में...
Translate »
error: Content is protected !!