राहों (नवांशहर) : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी व नवांशहर के युवा विधायक अंगद सिंह ने आज पुरातन व ऐतिहासिक शहर राहों की नुहार बदलने हेतु करोड़ों रुपए के प्रोजेक्टों की शुरुआत की। पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य हस्तियों की उपस्थिति में उन्होंने नगर कौंसिल कार्यालय राहों की डेढ़ करोड रुपए की लागत से बनने वाली नई इमारत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करके शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शहर की कायाकल्प हेतु करोड़ों रुपए के और अलग-अलग विकास कार्यों की भी शुरुआत करने के अलावा, शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु बड़ी मशीनरी भी नगर कौंसिल के सुपुर्द की, जिसमें क्रशर वेलिंग मशीन, बाइज रेमिडेशन मशीन आदि शामिल है। इसी तरह उन्होंने सारे शहर में 1000 नई एलईडी लाइटें लगाने के काम का भी आगाज किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि राहों को एक नमूने का शहर बनाया जाएगा। उन्होंने राहों के वासियों से कहा कि उन्होंने इस शहर की बागडोर एक ऐसे मेहनती व ऊर्जावान युवा के हाथों में दी है, जो शहर के कायाकल्प हेतु दिन-रात एक कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता के होते हुए उन्हें शहर की बेहतरी हेतु कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
विधायक अंगद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राहों के सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से राहों शहर को सुंदर बनाने और यहां जरूरी विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर मुकम्मल करने का बीड़ा उठाया गया है और सभी विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहों निवासियों ने जैसा प्यार उन्हें दिया है उसका मूल्य विकास कार्यों की झड़ी लगा कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन चमन सिंह भानमाजरा, जिला परिषद के चेयरपर्सन हरमेश कौर, जोगिंदर सिंह भगोरां, लखबीर सिंह राजीव सरीन के अलावा, इलाके की गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं।