साढ़े चार करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए थे आरोपी : चोरी की कार को पीड़ित के घर पर किया पार्क, मालिक ने पूछा तो पिस्तौल निकाल कर किए घर पर फायर

by

श्री मुक्तसर साहिब : सीआइए स्टाफ की ओर से विगत दिन एक किलो 150 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपितों ने ही दो फरवरी की देर रात गोनियाना रोड गली नंबर नौ में किशोर कुमार के घर पर हवाई फायर किए थे।  आरोपितों के साथ दो तीन अन्य साथी भी थे। जिला पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल, चार कारतूस व दो खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं।   वहीं हरियाणा नंबर की वर्ना कार, 12 हजार की नकदी व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान सूरज सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गहरी मंडी तहसील जंडियाला गुरु अमृतसर व जश्नदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपितों पर पहले भी अमृतसर व मुक्तसर में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के केस चल रहे हैं।

 एसएसपी दफ्तर मुक्तसर में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि तीन फरवरी को उन्हें किशोर कुमार पुत्र नेकी राम निवासी गोनियाना रोड गली नंबर नौ मुक्तसर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो फरवरी की देर रात कार पर आए युवकों ने लगी तार को साइड पर करके उसके प्लाट में कार पार्क कर दी।

आरोपितों ने पिस्तौल निकाल कर किए घर पर फायर :   जब उसने उक्त युवकों से पूछा कि बिना अनुमति के उन्होंने उसके प्लाट में कार कैसे पार्क कर दी तो इतने में विक्की, जश्नदीप और उनके चार पांच अन्य साथियों ने उनके घर पर ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। इतने में आरोपितों ने पिस्तौल निकाल कर घर पर दो फायर कर दिए। शिकायत के बाद मामले में पांच आरोपितों विक्की सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गोनियाना रोड, पवनदीप सिंह व जोबन सिंह निवासी रणिके अमृतसर,सूरज सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गहरी मंडी तहसील जंडियाला गुरु अमृतसर व जश्नदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर विक्की, पवनदीप और जोबन को गिरफ्तार कर लिया गया।   जबकि सूरज व जश्नदीप सिंह फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने पुलिस टीमों का गठन किया। विगत दिन फिरोजपुर रोड पर सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सेंट सहारा कालेज के पास एक वर्ना कार नंबर एचआर 26सीसी 3366 आती दिखाई दी।

कार से 150 ग्राम हेरोइन,12 हजार नकदी बरामद :   चालक ने पुलिस टीम को देखकर कार नाके से कुछ दूरी पर पीछे ही रोक ली और पीछे की तरफ मोड़ने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार को घेरा डाल कब्जे में लेकर कार में सवार दो युवकों को काबू कर कार की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो 150 ग्राम हेरोइन,12 हजार नकदी,दो मोबाइल फोन बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपनी पहचान सूरज सिंह व जश्नदीप सिंह के रूप में बताई। आरोपितों से दो पिस्तौल,चार कारतूस व दो खोल भी बरामद हुए हैं।

एसपी मनमीत सिंह ने बताया कि पकड़ी गई एक किलो 150 ग्राम हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में करीबन साढ़े चार करोड़ की कीमत है। आरोपित हेरोइन कहां से लेकर आए हैं और कहां डिलीवर करने जा रहे थे, संबंधित पूछताछ अदालत से रिमांड लेकर आरोपितों से हिरासत में की जाएगी। एसपी मनमीत सिंह ने बताया कि आरोपित 25 वर्षीय सूरज सिंह व 23 वर्षीय जश्नदीप सिंह के खिलाफ जंडियाला गुरु अमृतसर व 23-2-2021 थाना सिटी मुक्तसर में पहले भी एनडीपीएस एक्ट का केस चल रहा है। यह केस 8-2-2019 को दर्ज हुआ था। वहीं अब मुक्तसर के सिटी में आर्म्स व थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर अत्याचार दोषी ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त करे केंद्र सरकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि वक्फ एक्ट में संशोधन का लोकसभा और राज्य सभा में त्रिणमूल कांगेस तथा...
article-image
पंजाब

फगवाड़ा से चोरी हुई करोला कार के मामले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, गाड़ी बरामद

कपूरथला   : हाल ही में फगवाड़ा से चोरी हुई करोला कार के मामले को सुलझाते हुए जिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है। जिला पुलिस ने भी नशे के खिलाफ...
पंजाब

चारों तर्फ होनी वाली घटनाओं में हमें विज्ञान के योगदान को देखना चाहिए:चेयरमैन कुशल चौधरी

मेहर चंद कालेज आफ एजूकेशन भनुपली में विज्ञान दिव्स पर समागम का आयोजन नंगल  :मेहर चंद कालेज आफ एजूकेशन भनुपली में सोमवार को विज्ञान दिव्स पर समागम का आयोजन किया गया। कालेज के प्रिंसीपल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

19 जून को वोटिंग -23 को होगी वोटों की गिनती : पंजाब सहित 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान : चुनाव आयोग ने जारी कर दिया शेड्यूल

नई दिल्ली  : देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने नॉटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल,...
Translate »
error: Content is protected !!