सिर्फ पेंट व नेम प्लेट पर खर्चे 20 लाख रुपये : आम आदमी क्लीनिक : आरटीआई में हुआ खुलासा

by

चंडीगढ़ :25 जुलाई:
पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में शुरु किए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक विवादों में घिर रहे हैं। आरटीआई के तहत इसमें हैरानीजनक खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आरटीआई वर्कर माणिक गोयल द्वारा मान सरकार द्वारा बनाए जा रहे आम आदमी क्लीनिक संबंधी जानकारी मांगी गई।
जानकारी मिलने पर इस संबंधी हैरानीजनक तथ्य सामने आए। इससे स्पष्ट हुआ है कि पहले से तैयार इमारत को आम आदमी क्लीनिक में तबदील करने पर 20 लाख रुपये खर्चे गए हैं। गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल सरकार के समय तैयार किए गए सेवा केंद्रों को पंजाब सरकार आम आदमी क्लीनिक में तबदील करने जा रही है। मान सरकार द्वारा पहले से तैयार इमारत पर 20 लाख रुपये खर्च करके क्लीनिक तैयार करने के लिए कई सवाल खड़े होते हैं।
माणिक गोयल का कहना है कि पहले से निर्मित सेवा केंद्रों पर रंग रोगन करके उन्हें मोहल्ला क्लीनिक बनाने पर मोटी रकम लुटाई जा रही है। सिर्फ रंग रोगन का एक सेवा केंद्र पर लगभग 20 लाख रुपये खर्चे जा रहे हैं। दूसरी तरफ अस्पतालों तथा डिस्पेंसरियों में खांसी व जुकाम तक की दवाई खत्म हो रखी है।
इस संबंधी शिरोमणि अकाली दल के जत्थेदार जगदेव सिंह ने कहा कि मान सरकार पहले से इमारतों पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। मोगा में सेवा केंद्र को मोहल्ला क्लीनिक में तबदील करने पर 18 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
इसी तरह आम आदमी पार्टी पंजाब को बुरी तरह लूट रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाबियों के पैसे पर बाहरी सूबों में इश्तिहारबाजी कर रही है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कीमों तथा इमारतों पर नेम प्लेटें बदल कर लोगों को धोखा देना बंद किया जाए। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्षा राजा वडिंग ने भी प्रदेश सरकार के मोहल्ला क्लीनिक पर टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि सारा विश्व आम आदमी पार्टी की मोहल्ला क्लीनिक स्कीम की नकल करना चाहता होगा क्योंकि इस पर लागत सिर्फ पेंट व दो पेंटर तथा पहले से तैयार इमारत। उन्होंने कहा कि आप सरकार सिर्फ इश्तिहारबाजी तक सीमित है। वर्णनीय है कि भगवंत मान सरकार ने दावा किया है कि पंजाब के 117 हलकों में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इस क्रम के तहत 15 अगस्त को 75 मोहल्ला क्लीनिक लोगों के हवाले किए जाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कृषि कानून रद्द करने की जगह मोदी सरकार एनआईए दुारा किसानों के सर्मथकों को नोटिस भेज कर परेशान कर रही: शिगारा राम

गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचा दुारा लगातार 47 वें दिन लगाए जा रहे धरना आज रणजीत सिंह बंगा व अमरजीत सिंह सैला खुर्द के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें विभिन्न व्कताओं ने मोदी सरकार दुारा...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में आयोजित तहसील स्तरीय समागम में एसडीएम ने फहराया तिरंगा 

गढ़शंकर, 16 अगस्त : 79वें स्वतंत्रता दिवस मौके पर गढ़शंकर में तहसील स्तरीय समागम आयोजित किया गया। बारिश के मद्देनजर इस बार यह कार्यक्रम सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल के खेल मैदान की बजाय स्थानीय...
article-image
पंजाब

देश व समाज की तरक्की में श्रमिक वर्ग व शिल्पकारों का अहम योगदान: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर, 14 नवंबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने विश्वकर्मा दिवस पर लेबर अड्डा होशियारपुर, गांव ठरोली व अन्य समागमों में पहुंच कर श्रमिक भाईचारे व शिल्पकारों को भगवान विश्वकर्मा दिवस की बधाई...
Translate »
error: Content is protected !!