सीएम रेखा गुप्ता ने करतारपुर साहिब का अपमान किया… माफी मांगें :आम आदमी पार्टी नेता जरनैल सिंह का आरोप

by
आम आदमी पार्टी नेता जरनैल सिंह ने दिल्ली बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बीते दिन का एक वीडियो है. मुख्यमंत्री ने हमारे बहुत पवित्र धार्मिक स्थान श्री करतारपुर साहिब को संबोधित किया, उसमें अपमान झलकता है।
सिख समाज के दिल में इस तरीके की शब्दावली के बाद गहरी ठेस पहुंची है. करतारपुर साहिब का इतिहास बहुत महान है. गुरु नानक साहब ने बहुत लंबा अरसा अपने जीवन का वहां बिताया है.
जरनैल सिंह ने कहा कि सिखों के दिल में उस स्थल का बड़ा रुतबा है. मुख्यमंत्री को सिख इतिहास की जानकारी नहीं है. धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी नहीं है. पंजाब के बारे में जानकारी नहीं है. दिल्ली में आप लंबे समय से रह रहे हैं. दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि सिखों के धार्मिक स्थल को किस तरह से संबोधित किया जाता है. कोई बंगला साहिब जाता है तो गुरुद्वारा बंगला साहिब बोलते हैं. इससे आपकी श्रद्धा और मानसिकता झलकती है।
क्या अपनी नेता से माफी मांगने का आग्रह नहीं कर सकते?
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि जिस तरह का संबोधन आपने किया, उससे ज्यादा शर्मनाक बात कोई नहीं हो सकती. बीजेपी के अंदर बहुत सारे सिख नेता हैं. क्या उनके अंदर राजनीति इतनी हावी हो चुकी है, वह अपनी नेता से एक बार माफी मांगने के लिए भी आग्रह नहीं कर सकते?
आप माफी मांगोगे तो सिख समाज माफ कर देगा
उन्होंने कहा, सिखों के दिल बहुत बड़े हैं. माफी देने का जिगरा है. आप माफी मांगोगे तो सिख समाज आपको माफ कर देगा. कैबिनेट में बीजेपी के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. वो मुख्यमंत्री को बताएं कि गुरुद्वारों का धार्मिक स्थलों का संबोधन किस तरीके करते हैं. मुख्यमंत्री माफी मांगने में क्यों हिचक रही है? इससे ठेस पहुंची है. आप माफी मांगें और खेद प्रकट करें।
पूरे पंजाबी और अरोड़ा समाज का अपमान
पार्टी नेता अंकुश नारंग ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया अरोड़ा समाज का अपमान, अब वह समाज से माफ़ी मांगें. मुख्यमंत्री ने पंजाबी और अरोड़ा समाज के ख़िलाफ़ जिस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल किया है, वह बेहद ही घटिया और शर्मनाक है. उनकी शब्दावली और भाषा असंवैधानिक है. यह पूरे पंजाबी और अरोड़ा समाज का अपमान है. उन्हें जनता के बीच आकर माफी मांगनी होगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मुलाज़िमों व पेंशनर्स ने मांगों के लिए शहर में मोटरसाइकिल मार्च निकाला

गढ़शंकर : पंजाब यूटी कर्मचारी और पेंशनभोगी संयुक्त मोर्चा द्वारा गढ़शकर में मुलाजिम नेताओं शाम सुंदर कपूर और मुकेश कुमार के नेतृत्व में जायज मांगों को लागू करने के लिए चल रहे संघर्ष के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

एम-स्वस्थ ने चंबा में खोला नया ई-क्लिनिक : ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई दिशा

एएम नाथ। चंबा : ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एम-स्वस्थ ने आज चंबा में अपने नए ई-क्लिनिक का शुभारंभ...
article-image
पंजाब

जलाई बजट की प्रतियां : पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर कर्मचारियों ने जलाई बजट की प्रतियां

गढ़शंकर, 27 मार्च : सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में पंजाब के मजदूरों, कर्मचारियों और पेंशनरों के मानदेय की अनदेखी के खिलाफ पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट द्वारा 27-28 मार्च को विभिन्न...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनाली में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही….कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त

एएम नाथ । मंडी : हिमाचल प्रदेश के मनाली में हाल ही में हुई बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने बड़ी तबाही मचाई है ब्यास नदी के उफान पर आने...
Translate »
error: Content is protected !!