हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य के पिता राकेश शर्मा की अंतरिम अग्रिम जमानत 26 अप्रैल तक बढ़ी

by

एएम नाथ। शिमला,1 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सोमवार को हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा की अंतरिम अग्रिम जमानत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी। दोनों के खिलाफ पुलिस ने चुनावी अपराध और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है।

हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और अब गगरेट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार चैतन्य उन नौ विधायकों में हैं, जिन्होंने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। इनमें छह कांग्रेस के और तीन निर्दलीय विधायक हैं और बाद में सभी भाजपा में शामिल हो गए। एडवोकेट अनूप रतन ने सोमवार को बताया कि उच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है और उन्हें जांच में शामिल होने और बुलाए जाने पर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया। उन्हीनों बताया, ”हमने अपनी स्थिति रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि सेवानिवृत्त नौकरशाह राकेश शर्मा अदालत के आदेशों के बावजूद जांच में शामिल नहीं हुए और जब पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया तो उन्होंने जांच अधिकारी को धमकी दी।” उन्हीनों बताया बताया कि इस बीच दोनों आरोपियों ने उच्च न्यायालय में एक नयी अर्जी दाखिल कर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया। इसपर अदालत ने राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है और मामले की सुनवाई 26 अप्रैल के लिए टाल दी।

शिमला पुलिस ने पिछले महीने इन दोनों और अन्य विधायकों के खिलाफ ‘चुनावी अपराध’, रिश्वतखोरी और हाल के राज्यसभा चुनाव से संबंधित आपराधिक साजिश को लेकर मामला दर्ज किया था। इस प्राथमिकी में कांग्रेस के उन छह विधायकों के नाम भी हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बालीचौकी में नए उपमंडल कार्यालय को मंजूरी : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय को शिमला से हमीरपुर स्थानातंरित करने के निर्णय का स्वागत

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने आज यहां निदेशक मंडल की 47वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान बोर्ड के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश बनाए 18 लाख से ज्यादा प्राइमरी मेंबर – बूथों पर भी अब होगा 12 सदस्यीय कमेटी का गठन

एएम नाथ। शिमला : भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपनी संगठनात्मक रचना में बड़ा बदलाव किया है।  सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले समलूना संपर्क मार्ग का विधिवत विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने द्रुढाला में किया शिलान्यास

 – 15 लाख रुपए की लागत से होगा कुड्डे वाली माता मंदिर परिसर का सौंदर्य करण चंबा (सिहुंता), 16 दिसंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत छलाड़ा में लगभग एक करोड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की पहली क्लस्टर सतरीय पारितोषिक समारोह का सफल आयोजन : विद्यालय के अकादमी, खेल, योग, एनएसएस, एससीसी, इको क्लब ,सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।

बिलासपुर 12 जनवरी :  घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा स्कूल में क्लस्टर सतरीय प्रदेश की पहली वार्षिक पारितोषिक  समारोह का सफल आयोजन प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!