रोहित जसवाल। होशियारपुर/ ऊना : पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता तथा भारत सरकार के वन महोत्सव अभियान 2025–26 के अंतर्गत, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स (उ.क्षे.पा.) ऊना द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एस.टी.सी.), खड़कां , जिला होशियारपुर (पंजाब) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस पहल के अंतर्गत बी.एस.एफ. परिसर में 150 पौधों का किन्नू उद्यान विकसित किया गया, जिससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और हरित आवरण बढ़ाने में योगदान मिला। यह वृक्षारोपण अभियान बी.एस.एफ. एवं इंडियनऑयल के अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मजबूत आपसी सहयोग को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व बी.एस.एफ. की ओर से श्री दिनेश कुमार, सेकंड-इन-कमांड (प्रशासन) एवं श्री सत्येन्द्र पाठक, सेकंड-इन-कमांड (प्रशिक्षण) ने किया। इंडियनऑयल की ओर से श्री अमनदीप भारद्वाज, स्टेशन प्रभारी, उ.क्षे.पा. ऊना एवं श्री अंकित गुप्ता, प्रचालन प्रबंधक, उ.क्षे.पा. ऊना उपस्थित रहे। इस अवसर पर बी.एस.एफ. एवं उ.क्षे.पा. ऊना के अन्य अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास तथा सामुदायिक सहभागिता के प्रति इंडियनऑयल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है और हरित भारत की दिशा में एक सार्थक कदम है।
